एसवाईएल मुद्दा: पंजाब के पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं: मीत हेयर

Meet Hayer
एसवाईएल मुद्दा: पंजाब के पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं: मीत हेयर

कैबिनेट मंत्री ने गांव नंगल में की 3.10 करोड़ के प्रॉजैक्टों की शुरुआत, जोहड़ के नवीनीकरण का रखा नींव पत्थर | Meet Hayer

  • कहा, राज्य में स्थापित की जाएंगी एक हजार खेल नरर्सियां

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पंजाब के पास किसी भी राज्य को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं। राज्य के रीपेरियन अधिकारों की हर हाल में रक्षा की जाएगी। उपरोक्त शब्द जल सिंचाई मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Meet Hayer) ने शुक्रवार को गांव नंगल में 3.10 करोड़ की लागत वाले प्रॉजैक्टों की शुरूआत के लिए आयोजित किए समारोह दौरान मीडिया से बात करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पंजाब के 78 ब्लॉक डार्क जोन में हैं, जिससे पता चलता है कि कि पानी धरती नीचे रिचार्ज कम हो रहा है, जबकि इसकी लागत ज्यादा है।

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में ऐसे ब्लाकों की गिणती सिर्फ 60 है। इससे स्पष्ट है कि पंजाब के पास किसी भी दूसरे राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा खेलों के क्षेत्र में व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं, इसके तहत राज्य में जल्द ही 1000 खेल नरर्सियां बनाई जाएंगी। पंजाब सरकार की खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करने की मंशा के तहत ही सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में खेल बजट बढ़ाकर 550 करोड़ किया गया है, जो पूर्व सरकारों में 100 करोड़ तक ही सीमित था। उन्होंने कहा कि बरनाला में खेलों की नर्सरी बनाने के लिए संघेड़ा नजदीक करीब 20 एकड़ में मल्टीपर्पज खेल प्रॉजैक्ट लाया जाएगा।

इस मौके उन्होंने गांव में पौधे लगाने की मुहिम की शुरूआत की और विभिन्न हस्तियों को पौधे देकर सम्मानित किया और प्लासिटक का इस्तेमाल कभी भी न करने का संदेश दिया। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) डॉ. नरेन्द्र धालीवाल, ओएसडी हसनप्रीत भारद्वाज, एक्सईयन पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हरिन्दर सिंह व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

मीत हेयर (Meet Hayer) ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा टेलों तक और खेत-खेत नहरी पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत अंडर ग्राऊंड पाईपें डाली जा रही हैं, ताकि भूमिगत पानी को बचाया जा सके। इन प्रयासों का निष्कर्ष यह है कि पंजाब द्वारा इस बार 24 फीसदी अधिक नहरी पानी का इस्तेमाल किया गया है और कई गांवों में दशकों बाद नहरी पानी पहुंचा है।

मीत हेयर ने कहा कि नंगल नजदीक कस्सी को अपग्रेड करने के काम पर करीब 56 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं। पहले पड़ाव के तहत 30 करोड़ रुपये व दूसरे पड़ाव के तहत 26 करोड़ खर्चे जाएंगे। उन्होंने नंगल के जोहड़ के नवीनीकरण का नींव पत्थर रखा, जिस पर 70 लाख रूपये की लागत आएगी। उन्होंने 3.10 करोड़ की लागत से दूसरे जोहड़ के नवीनीकरण, खेल मैदान, कम्यूनिटी हाल, लाईब्रेरी, मल्टी जिम व अंडर ग्राऊंड पाईपों के प्रोजैक्टों की शुरूआत का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें:– अबोहर में कांग्रेसी नेताओं ने फूंका पुतला