Punjab Encounter: पुलिस, गैगस्टरों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

Punjab Encounter

चंडीगढ़ (अश्विनी चावला)। पंजाब में बटाला के गांव कोटला बाजा में (Punjab Encounter) शनिवार सुबह पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गैंगस्टर हरजोत बबलू गांव कोटला बाजा में छिपा हुआ है। पुलिस जैसे ही उसे पकड़ने के लिए वहां पहुंची तो गैंगस्टरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गयी। पुलिस की गोली से एक गैंगस्टर घायल हो गया है। गैंगस्टर रनजोत बबलू अमृतसर के गांव उधो नंगल का निवासी है।

एसएसपी ने बताया कि कई घंटे मशक्कत करने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर हरजोत बबलू के साथ-साथ उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह तीनों आरोपी खेतों में छिपे हुए थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से लगभग 60 राउंड गाेली चली। गोलीबारी के दौरान गैंगस्टर रणजोत बबलू के घायल होने की भी खबर मिली है। पुलिस ने आरोपियों से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं।

राही स्कीम के तहत ई-ऑटो पर अब मिलेगी 1.25 लाख रु सब्सिडी

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here