मान सरकार ने अभी-अभी लिया एक और बड़ा फैसला

Punbus
सांकेतिक फोटो

पनबस की कर्ज-मुक्त बसों को राज्य रोडवेज में शामिल करने का निर्णय

  • विलय के बाद पंजाब रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या हो जाएगी 790

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार ने पनबस की कर्ज-मुक्त बसों को राज्य रोडवेज में शामिल करने का निर्णय लिया। पनबस (PUNBUS) की तकरीबन 587 बसों के विलय के बाद पंजाब रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या 790 हो जाएगी। कैबिनेट सब कमेटी, जिसमें वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, रोजगार उत्पत्ति मंत्री अमन अरोड़ा, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह शामिल थे, ने आज परिवहन विभाग को पंजाब रोडवेज में पनबस की कर्ज-मुक्त बसों के विलय में तेज लाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:– भाषा विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के अवसर

यहाँ पंजाब भवन (Punjab Bhawan) में पंजाब रोडवेज/पनबस स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान सब कमेटी ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि सरकारी बसों की नियमित चेकिंग की जाए और बगैर टिकट से सफर करने वाले मुसाफिरों से दस गुणा किराया वसूला जाए और नियमनुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि सभी सरकारी बसों का अपने निर्धारित बस स्टापों पर रुकना सुनिश्चित किया जाए जिससे यात्रियों खास कर महिलाओं को किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े।

पंजाब रोडवेज/पनबस स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों की माँगों पर हमदर्दी से विचार करते हुए कैबिनेट मंत्रियों ने भरोसा दिया कि उनकी जायज माँगें सरकार के विचाराधीन हैं और इस सम्बन्ध में जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।