नशे के मामले में पंजाब 7वें व हरियाणा 15वें नंबर पर, जानिए अन्य राज्यों का हाल…

Chandigarh News
Chandigarh News: नशे के मामले में पंजाब 7वें व हरियाणा 15वें नंबर पर

मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में सबसे ज्यादा नशे के मामले

  • पंजाब टॉप 5 नशाखोर राज्यों में भी शामिल नहीं

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: उड़ता पंजाब के नाम से बदनाम हुआ पंजाब वास्तव में नशे के मामलों में उतना आगे नहीं है जितना प्रचारित किया गया है। केंद्र सरकार और नारकोटिक्स विभाग के ताजा आंकड़े साफ करते हैं कि देश में कई राज्य ऐसे हैं, जहां पंजाब से चार से पांच गुना अधिक नशा रोजाना बरामद हो रहा है। पंजाब न तो टॉप 5 राज्यों में आता है और न ही यहां नशे की बरामदगी अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। वर्तमान में पंजाब देशभर में नशे के मामलों में छठे स्थान पर है और बरामदगी के आंकड़े साल-दर-साल घटते जा रहे हैं।

देश में नशे को लेकर पंजाब और विशेषकर पंजाब के युवाओं को सबसे ज्यादा बदनाम किया गया है। यह या तो राजनीतिक कारणों से किया गया या फिर प्रचार माध्यमों द्वारा। यहां तक कि बॉलीवुड ने भी उड़ता पंजाब जैसी फिल्म बनाकर इस छवि को और धक्का पहुंचाया। हालांकि यह भी सच है कि पंजाब के गांवों और शहरों में नशे की उपलब्धता और युवा वर्ग की इसकी लत चिंता का विषय रही है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि पंजाब की स्थिति अन्य राज्यों से कहीं बेहतर है। Chandigarh News

केंद्र ने राज्यसभा में जारी किए आंकड़े | Chandigarh News

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं, उसके मुताबिक पंजाब इस समय नशे के मामलों में सातवें स्थान पर है। इससे साफ होता है कि पंजाब की स्थिति जितनी खराब बताई गई है, असल में वह उतनी नहीं है। राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य नशे की बरामदगी के मामलों में पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें:– पुरा महादेव मंदिर समिति ने डीएम एंव एसपी क़ो किया सम्मानित