पंजाब में पैदा हुई फल-सब्जियां को मार्कफैड द्वारा दुनियाभर में पहुंचाएंगे : सीएम मान

Bhagwant Mann

सरकार अब तक 21 हजार 404 दे चुकी नौकरियां

  • 9 महीनों में 30,000 करोड़ का हुआ निवेश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रदेश में उद्योगों के अनुकूल माहौल और कारोबार को सरल बनाने की नीतियों के स्वरुप पिछले 9 महीनों में राज्य में 30,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जिससे हजारों नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। हाल ही में लुधियाना के कुछ उद्यमियों के उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाएं टटोलने की कोशिश के तहत वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की खबरों के बाद विपक्ष हमलावर है और विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के कारण उद्योगपति पलायन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– बकाएदारों के खिलाफ चलाया अभियान, 65 कनेक्शन काटे

मान ने यहां म्यूनिसिपल भवन में मार्कफेड में नए भर्ती हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने और नए उत्पादों की शुरुआत करने के अवसर पर कहा कि टाटा स्टील, वरबीओ, फ्रेडनबर्ग, स्नाथन टेक्स्टाइल जैसे बड़े औद्योगिक घरानों ने प्रदेश की औद्योगिक नीतियों में विश्वास प्रकट करते हुए निवेश करने के लिए समझौते किए, जिससे नौजवानों को नौकरियां हासिल होंगी। हाल ही में हैदराबाद में उद्योगपतियों के साथ हुई बैठकों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग और कृषि से जुड़े वहां के उद्यमियों ने पंजाब में निवेश के लिए रुचि दिखाई है, जिससे राज्य के औद्योगिक क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी नियत को ही अच्छे परिणाम मिलते हैं। अब उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने के लिए भ्रष्टाचारी और जटिल प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ता, जिस कारण उद्योगपति पंजाब आ रहे हैं। हमने रिश्वतखोरी बंद की, उद्योग के लिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति और अनुकूल माहौल दिया, जिस कारण हमारी कोशिशें रंग ला रही हैं। दूसरी ओर पिछली सरकारों के समय में उद्योग स्थापित करने के लिए पहले राजनीतिक रसूख वाले परिवारों के साथ हिस्सापत्ती तय करनी पड़ती थी, जिससे पंजाब को बहुत नुकसान सहना पड़ा।

पंजाब का माहौल खराब होने का शोर मचाने वाले विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी पक्ष के नेता उनको जानबूझ कर निशाना बना रहे हैं, क्योंकि उन्होंने पिछली सरकारों के राज्य को लूटने वाले मंसूबों का पदार्फाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने गिरोहबाजों, रेत माफिया, बस माफिया को पनाह दी और हम इन माफिया का सफाया करके इन रिवायती पार्टियों के बोए हुए कांटे निकाल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग्य नौजवानों को रोजगार देने के वायदे को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने नौ महीनों में 21,404 नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए हैं और अन्य भर्तियां भी की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि नए साल के अवसर पर मास्टर काडर के 3000 से अधिक नौजवानों को नियुक्ति पत्र बाँटे जा रहे हैं, जिससे हमारी स्कूल शिक्षा प्रणाली और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि पुलिस विभाग में हरेक साल 1800 कॉन्स्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर भर्ती करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया और परीक्षाओं की तारीखें भी तय कर दी गई हैं, जिससे अब नौजवानों को तैयारी करने का समय मिलेगा।

शिक्षा को प्राथमिक क्षेत्र बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार राज्य में कल 24 दिसंबर को सरकारी स्कूलों में अध्यापक-अभिभावक भेंट करवाई जा रही है, जिससे अभिभावकों को अध्यापकों से अपने बच्चे की शख्सियत संबंधी विस्तार में जानने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने समूह अभिभावकों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित किए जा रहे स्कूल आॅफ एमिनेंस से 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को भविष्य में मनपसंद पेशे चुनने के लिए तैयारी करवाई जाएगी।

राज्य में स्थापित किए गए 100 आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा आम लोगों को मिल रहे मुफ़्त इलाज का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल 26 जनवरी तक इन क्लीनिकों की संख्या 350 की जा रही है और 31 मार्च तक 750 आम आदमी क्लीनिक स्थापित हो जाएंगे, जिससे पंजाब निवासियों को उनके घरों के नजदीक ही मुफ़्त और बेहतर इलाज हासिल होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here