पंजाब के सरकारी स्कूलों के नर्सरी के बच्चों को मिलेंगी वर्दियां

Directorate Issued Order

चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में वर्ष 2017 से चल रही नर्सरी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों को वर्दियाँ देने का फ़ैसला किया है।
राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस फैसले के तहत 3,51,724 बच्चों की वर्दियाँ दी जाएंगी। इसके लिये शिक्षा विभाग ने 21.10 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को पहले स्कूल वर्दी नहीं दी जाती थी लेकिन मामला उनके ध्यान में आने पर शिक्षा विभाग इस सम्बंध में तुरंत कदम उठाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए विशेष क्लास-रूम भी तैयार कराए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।