पट्टी से शिमला के लिए पहली बार शुरू हुई पंजाब रोडवेज की बस सेवा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने रविवार को पट्टी से शिमला के बीच पंजाब रोडवेज की बस सेवा की शुरूआत की। भुल्लर ने आज यहां पट्टी बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाने के उपरांत बातचीत में कहा कि यह पहली बार है जब पट्टी से शिमला के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लोगों की सुविधा को मुख्य रखते हुए पंजाब के विभिन्न शहरों से अन्य राज्यों के लिये बसें चलाई जा रही हैं। परिहवन मंत्री ने बताया कि पंजाब रोडवेज की यह बस पट्टी बस स्टैंड से सुबह 10.20 बजे चलेगी और वाया अमृतसर, जालंधर

यह भी पढ़ें:– नया नौ दिन, पुराना सौ दिन फिर लौटेंगे पुराने नोट आरबीआई का बड़ा खुलासा

और चंडीगढ़ होते हुए रात 10.30 बजे शिमला पहुँचेगी। इसी तरह अगले दिन सुबह 7.10 बजे शिमला से चलकर उसी रास्ते से वापसी करेगी और शाम करीब 7.30 बजे पट्टी पहुँचेगी। बस का एक तरफ का किराया 585 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) ने गत वित्तीय वर्ष के दौरान रिकार्ड आमदनी दर्ज की है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पंजाब रोडवेज को 700.88 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है, जो वर्ष 2021-22 में 547.08 करोड़ रुपए थी। उन्होंने बताया कि 153.80 करोड़ रुपए की यह वृद्धि 28.11 प्रतिशत बनती है। अगले दिनों के दौरान अन्य शहरों से भी बसें चलाई जाएंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here