Punjab Weather: कुदरत के खूबसूरत रंग, 35 साल बाद गर्मी में भी ठंडा हो रहा पानी

Himachal Weather
हिमाचल प्रदेश में मई में मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े।

चंडीगढ़। इस बार मौसम अलग रंग दिखा रहा है। मई का महीना (Punjab Weather) आधा बीत चुका है लेकिन रातें अब भी सर्द हैं। पहाड़ों में भी बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो मई का महीना 35 साल बाद इतना ठंडा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले साल 1987 में मई के महीने में इतनी ठंड पड़ी थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 1987 में मई के पहले सप्ताह में राज्य का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था।

इसी वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में राज्य का अधिकतम तापमान (Punjab Weather) 12 से 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 0 से 19 डिग्री सेल्सियस था। हिमाचल के पहाड़ों में मंगलवार को भी हिमपात जारी रहा। लाहौल के हंसा में 20 सेमी, लोंग में 12, गोंडला में 11, कल्पा में 4 सेमी. रोहतांग, किन्नौर और चंबा की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हुआ।

वहीं भरमौर में 23 मिमी, कोठी में 20, जुबल-कोटखाई में 20, रामपुर में (Punjab Weather) 19, चौवाड़ी में 18, मनाली में 17, सिरहन में 13, रोहरू में 12, रेकांग पीओ में 11 और शिमला में 8 मिमी बारिश हुई है।

गौरतलब है कि सबसे ज्यादा गर्मी मई के महीने में पड़ती है। लेकिन इस बार मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है। मई के महीने में भी ऐसा मौसम लोगों के चेहरों पर खुशियां ला रहा है। जिसमें अधिकतर गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें:– सैकिंडों में सन्नाटे के साए में शहर, 50 लाख जिंदगियां हुई तबाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here