
पंचकुला (सच कहूँ/एम के शायना)। Punjab Weather: तापमान में लगातार गिरावट के मद्देनजर पंजाब में ठंड बढ़ने और 20 से 22 दिसंबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही घना कोहरा छाये रहने के भी आसार जताये गये हैं। मौसम वैज्ञानिक शिवेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में अधिक ठंड देखने को मिलेगी। उन्होंने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने खासकर राजमार्ग पर यात्रा करने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की हेडलाइट जलाकर रखने और फॉग लाइट अथवा चारों इंडिकेटर चालू रखने की अपील की गयी है।
ऐसा करने से दृश्यता कम होने के कारण होने वाले हादसों से बचा जा सकेगा। सुबह और शाम के समय कोहरे का असर अधिक रहने का अनुमान है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी होना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इससे फसलों को आवश्यक नमी मिलेगी और फसलों को लाभ होगा। हिमाचल प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के आसार जताये गये हैं। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग ने लोगों से मौसम अपडेट पर नजर रखने और सतर्क रहने की अपील की है। Punjab Weather
यह भी पढ़ें:– लोकसभा में भारी हंगामे के बीच वीबी-जी-राम-जी विधेयक पारित














