पंजाब का युवक तलवार सहित गिरफ्तार

Hanumangarh News
पंजाब का युवक तलवार सहित गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पंजाब के फाजिल्का जिला निवासी एक युवक को लोहे जैसी धातु की तलवार सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में टाउन पुलिस थाना के एएसआई अमीचन्द के नेतृत्व में टीम तडक़े गश्त कर रही थी। Hanumangarh News

गश्त करते हुए पुलिस टीम रावतसर रोड स्थित राधा स्वामी डेरा के पीछे पहुंची तो एक युवक लोहे जैसी धातु की तलवार लेकर घूमता नजर आया। पुलिस ने तलवार बरामद कर मौके से अशोक कुमार (29) पुत्र गुरचरण सिंह रायसिख निवासी कबूलशाह खूबन पीएस खुईखेड़ा जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई अमीचन्द, हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई, कांस्टेबल सेठूराम व राजीव कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News

Team India Arrival Updates : घर वापिसी पर ढोल की थाप पर थिरके वर्ल्ड चैंपियन! पीएम मोदी से जल्द करें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here