पंजाबी राजपूत महासभा ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

Gharaunda
Gharaunda: पंजाबी राजपूत महासभा ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

नशा मुक्ति जागृति अभियान को हरी झंडी देने की अपील, युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने पर जोर, समाजिक कार्यों को और आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda: समाज को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने और युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पंजाबी राजपूत महासभा ने नशा मुक्ति जागृति अभियान शुरू करने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद चौहान की अध्यक्षता में वीरवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह घरौंडा में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण से पुष्प देकर भेंट की गई और उन्हें अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही प्रशासनिक सहयोग की अपील भी रखी गई। Gharaunda

प्रदेश महासचिव एडवोकेट सतीश आर्य ने बताया कि महासभा ने जिले और हल्के स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना तैयार की है। इसके तहत युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा। महासभा लंबे समय से पौधारोपण, शिक्षा जागृति, स्वच्छता और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करती आ रही है। अब नशा मुक्ति जागृति अभियान को प्रमुखता से चलाया जाएगा ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके।

उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की चपेट में आकर अपने जीवन और करियर को खराब कर रहा है। अगर उसे नशे के दुष्प्रभावों के बारे में सही जानकारी दी जाए तो वह इस जाल में नहीं फंसेगा। इसी सोच के साथ अभियान को हरी झंडी देने की अपील विधानसभा अध्यक्ष से की गई।

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने की पहल की सराहना | Gharaunda

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने महासभा की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाजिक संस्थाएं अगर आगे बढ़कर ऐसे कार्य करें तो प्रशासन का सहयोग और आसान हो जाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विस्तार से जानकारी ली और आगे मिलने का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में बीजेपी मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, मोहिदीनपुर मंडल अध्यक्ष सचिन राणा, शेर सिंह राणा, रवि राणा, गंगाराम, सचिव रजत भट्टी, कोषाध्यक्ष दीपक भट्टी, प्रधान राजेंद्र राणा टपराना, अजय राणा, अजीत भट्टी, पुरुषोत्तम राणा, हरीश राणा और सुमित राणा समेत महासभा के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Yamuna Water Level: चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचकर नीचे आया यमुना का बहाव