रोष!! किसानों ने प्रदर्शन कर जलाए पुतले

Jakhal News
Jakhal News: रोष!! किसानों ने प्रदर्शन कर जलाए पुतले

पंजाब का पानी हरियाणा के किसानों का कर रहा है नुकसान, नहीं मिलता कोई मुआवजा

  • नहरी एवं सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन की अनदेखी से सैकड़ो एकड़ हो जाती है फसल नष्ट

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: खंड के गांव तलवाड़ा में पगड़ी संभाल जट्टा किसान राज्य कमेटी की कॉल पर रोष प्रकट करते हुए मोदी और नायब सैनी का पुतला जलाया। किसानों ने विरोध में कहा के गांव तलवाड़ा में जाखल पंजाब राज्य की ओर से आ रहे पानी से हरियाणा के किसानों की फसले बर्बाद हो रही है। वहीं किसानों को यूरिया खाद और डी ए पी खाद के लिए दर दर भड़कना पड़ रहा है, किसानों ने रोष जताते हुए बिजली महंगी को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया। वहीं घग्घर के किनारे बांध बनाने आदि की मांग उठाते हुए सरकार और प्रशासन के पुतले जलाए।

क्या है मामला….

जाखल के नजदीक गांव तलवाड़ा एवं तलवाड़ी के खेतों में देखने को मिल रहा है। जहां पंजाब राज्य की सीमा तक बनाए गए लाडबंजारा माइनर के 13 नंबर मोगे से पंजाब की और से आ रहे बेशुमार पानी के कारण हरियाणा में गांव तलवाड़ा व तलवाड़ी के किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल पिछले 15 वर्ष से खराब कर रहा है। वहीं धान की फसल को भी खराब कर देता है। हालांकि इस मामले को लेकर दोनों गांवों के दर्जनों किसानों की मांग से नहरी एवं सिंचाई विभाग की ओर से माइनर को पक्का करने के लिए सरकार के पास प्रपोजल बनाकर भी भेजा गया था। जिसको करीब 50 लख रुपए का एस्टीमेट भी तैयार किया गया था लेकिन सरकार की ओर से बजट के अभाव में इस प्रस्ताव को वापस भेज दिया गया। Jakhal News

वहीं इस बारे में समस्या को जन संवाद पोर्टल पर अपलोड कर जाने बारे भी दिशा निर्देश जारी किए गए। लेकिन खास बात तो यह है की जब ग्राम पंचायत इस बारे में जन संवाद पोर्टल पर उल्लेख करना चाहा तो यह पोर्टल बंद मिला। जिस कारण इसके बाद यह मामला फिर अधर में लटक गया। कुल मिलाकर विभाग या अधिकारियों ग्राम पंचायत एवं किसानों के बीच इस समस्या को लेकर सही तालमेल न होने व इस समस्या की और पूरा ध्यान न दिए जाने के चलते सैकड़ो एकड़ भूमि पर खड़ी फसल पंजाब के पानी से बर्बाद हो रही है।

गांव तलवाड़ा एवं तलवाड़ी के किसान सहित पगड़ी संभाल जटा के जिला उप प्रधान जगतार गोरा, जगसीर सिंह उर्फ जग्गी महल, पोला महल, पोला कुकरा, दया सिंह पंच, महंत सिंह, महिंद्र सिंह, हरविंद्र झंडा, अवतार रोड़ा, अमरीक सिंह, हरदीप सिंह, जिला सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह तलवाड़ी, शेर सिंह, काला सिंह, बिंदर सिंह, जगजीत सिंह, राम सिंह, रणजीत सिंह, नवजोत सिंह, लाडी सिंह ने बताया कि हरियाणा के अंतर्गत माइनर नंबर 13 पिछले 15 साल से कच्चा है, जबकि पंजाब राज्य ने कई वर्ष पहले इसे पक्का कर दिया था। गेहूं की फसल के दौरान पंजाब राज्य के टेल तक किसान अपने पानी को बंद कर देते हैं। और सारा पानी हरियाणा में उनकी ओर आ जाता है पक्का माइनर होने के कारण पानी का बहाव भी इतना तेज होता है कि उसे रोक पाना भी संभव हो जाता है। Jakhal News

यह पानी हरियाणा की जाखल क्षेत्र की सीमा में दाखिल होकर उनकी सैकड़ो एकड़ फसल को बर्बाद कर रहा है। किसानों ने बताया कि इस समय करीब डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर गेहूं की फसल इस पानी के कारण बर्बाद हो रही है। हालांकि इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत तलवाड़ा की ओर से भी प्रस्ताव डालकर सरकार व प्रशासन से माइनर को हरियाणा सीमा में भी पक्का बनाकर यह पानी घग्गर तक पहुंच जाने की मांग की जा चुकी है। इसकी मांग नहरी एवं सिंचाई विभाग के समक्ष भी रखी है। लेकिन इसके बावजूद कोई भी विभाग का अधिकारी एवं प्रशासन इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों ने रोष व्यक्त किया है कि इसके बारे में लगातार अधिकारियों से बात कर रहे हैं लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी | Jakhal News

  • विभाग ने सरकार के पास भेजा था प्रस्ताव

किसने की यह समस्या सरकार और प्रशासन के ध्यान में है। नहरी एवं सिंचाई विभाग की ओर से इस माइनर को हरियाणा सीमा से लेकर घग्गर तक बनाए जाने के लिए करीब ढाई किलोमीटर लंबाई नापी थी। जिस पर करीब 50 लाख रुपए की लागत से माइनर बनाए जाने का एस्टीमेट तैयार कर सरकार के पास प्रपोजल भी भेजा था लेकिन सरकार की ओर से बजट के अभाव में इस प्रस्ताव को वापस कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद सरकार ने इस समस्या को अगले वित्तीय बजट में शामिल करने के लिए पेंडिंग रखा हुआ है।

-रवि बिश्नोई , कनिष्ठ अभियंता नहरी एवं सिंचाई विभाग टोहाना

यह भी पढ़ें:– Monsoon Furniture Care Tips: बारिश में लकड़ी के फर्नीचर को फूलने से बचाना है, 6 टिप्स का रखें ध्यान