पुरा महादेव मंदिर में मेले के दौरान पुलिस और प्रशासन ने निभाई थी अपनी अहम भूमिका
बागपत (सच कहूँ/संदीप दहिया)। Baghpat News: परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पर कावड़ मेला संपन्न होने पर मंदिर समिति द्वारा डीएम एंव एसपी बागपत को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। Baghpat News
परशुरामेश्वर पुरामहादेव मंदिर पर लगने वाले कावड़ मेले के सकुशल संपन्न होने पर पुरा महादेव मंदिर समिति द्वारा मेले में सुंदर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह जी को पटका, स्मृति चिन्ह भेंटकर धन्यवाद,आभार व्यक्त किया।
परशुरामेश्वर पुरा महादेवमंदिर समिति के सचिव संजीव शर्मा, संयोजक अरुण शर्मा, जल व्यवस्था प्रभारी उमेश शर्मा, प्रमुख जितेंद्र सिंघल, मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा, राजुल गुप्ता, विशाल जैन, ने जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह जी को पटका, पर्व पत्रिका, रुद्राक्ष माला, शिव परिवार भेंटकर मेले में सुरक्षा व्यवस्था शांतिपूर्ण मेला संपन्न होने पर धन्यवाद, आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के मंत्री संजीव शर्मा ने कहा पूर्व वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कांवड़ियों की अधिक संख्या रही, लेकिन पुलिस- प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था, सुरक्षा, के लिए कार्य किए गए वह सराहनीय है। Baghpat News
पूरे मेले में सभी अधिकारी पूरे समय उपस्थित रहे इससे मेला पूर्ण व्यवस्थित रहा।जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने मंदिर समिति के लोगों की सराहना करते कहा कि पुलिस प्रशासन के प्रत्येक व्यक्ति के पास तक पीने का पानी पहुंचाया गया और उनके खाने, रहने की व्यवस्था भी समुचित रही। इसके लिए मंदिर समिति का पुलिस प्रशासन धन्यवाद -आभार व्यक्त करता है। Baghpat News
यह भी पढ़ें:– यमुना में डूबने से महिला की मौत, आत्महत्या की आशंका