Pahalgam Attack: आतंकवाद के खिलाफ पुतिन-मोदी साथ-साथ! पुतिन ने पीएम मोदी से की फोन पर बात

Pahalgam Attack
Pahalgam Attack: आतंकवाद के खिलाफ पुतिन-मोदी साथ-साथ! पुतिन ने पीएम मोदी से की फोन पर बात

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

Pahalgam terror attack: नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin President of Russia) ने हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से फोन पर वार्ता की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और भारत को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। Pahalgam Attack

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक सहयोग और एकजुटता की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

Bareilly: ईयर फोन लगाए दो बच्चे ट्रेन से कटे

आतंकवाद के खिलाफ भारत को हरसंभव समर्थन देने की बात दोहराई

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और पहलगाम हमले की घोर निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत को हरसंभव समर्थन देने की बात दोहराई। दोनों नेताओं ने भारत-रूस की विशेष रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर रूस के विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के लिए राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं भी दीं और उन्हें वर्ष के अंत में भारत में आयोजित होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। इसी बीच, पहलगाम में हालिया आतंकी हमले को देखते हुए रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 9 मई को मास्को में आयोजित होने वाले विजय दिवस समारोह में सम्मिलित न होने का निर्णय लिया है। पहले यह अपेक्षा थी कि प्रधानमंत्री मोदी रूस की इस विशेष वर्षगांठ में भाग लेंगे, किंतु वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनज़र उनकी उपस्थिति संभव नहीं हो सकी।

इस आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में, रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की। यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की प्रधानमंत्री से मुलाकात के एक दिन बाद हुई, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि देश की सुरक्षा स्थिति पर उच्च स्तर पर विचार-विमर्श जारी है। Pahalgam Attack

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल जनहित याचिका पर कहा – ‘ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए…’…