Rafale M India: फ्रांस से अब नौसेना को मिलेंगे राफेल लड़ाकू विमान, कांपेंगे चीन-पाकिस्‍तान, मिली मंजूरी

Rafale M India
Rafale M India फ्रांस से अब नौसेना को मिलेंगे राफेल लड़ाकू विमान, कांपेंगे चीन-पाकिस्‍तान, मिली मंजूरी

नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल एम विमानों की खरीद को मंजूरी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Rafale M India: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Modi) की फ्रांस यात्रा के बीच सरकार ने फ्रांस से नौसेना (Indian navy) के लिए 26 राफेल एम लड़ाकू विमानों तथा स्कोर्पिन श्रेणी की तीन पनडुब्बियों की खरीद की मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

Rafale M India
Rafale M India
फ्रांस से अब नौसेना को मिलेंगे राफेल लड़ाकू विमान, कांपेंगे चीन-पाकिस्‍तान, मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह ही फ्रांस की अधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हुए थे। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते होने हैं। इनमें नौसेना के लिए 26 राफेल एम लड़ाकू विमानों की खरीद से संबंधित समझौता होने की भी संभावना है। इन विमानों को देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जायेगा। नौसेना ने परीक्षणों के बाद अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-18 की तुलना में राफेल एम को तरजीह दी है। Rafale M India

राफेल एम विमानों की खरीद को जरूरत के आधार पर मंजूरी दी गयी है और ये विमान फ्रांस सरकार से अंतर सरकार समझौते के तहत खरीद जायेंगे। ये विमान संबंधित उपकरणों , हथियारों , सिमुलेटर , कलपुर्जों , दस्तावेजों , चालक दल के प्रशिक्षण और लॉजिस्टिक स्पोर्ट के पैकेज के तहत खरीदे जायेंगे।

इस सौदे की कीमत तथा शर्तें सभी संबंधित पहुलुओं तथा अन्य देशों को बेचे गये इसी तरह के विमानों के मूल्य के आधार पर फ्रांस सरकार के साथ बातचीत में तय की जायेगी। इसके अलावा शर्तों में भारतीय जरूरतों पर आधारित उपकरण , रख रखाव , मरम्मत और आॅपरेशन हब से संबंधित मुद्दों को भी बातचीत में शामिल किया जायेगा। खरीद परिषद ने नौसेना के लिए भी जरूरत के आधार पर बाय (इंडियन) श्रेणी के तहत तीन अतिरिक्त स्कोर्पिन पनडुब्बी की खरीद को भी मंजूरी दी। Rafale M India:

यह भी पढ़ें:– Donut Rocks: मंगल पर अमंगल की आशंका से वैज्ञानिक हैरान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here