Rahul Gandhi Indore Visit: दूषित पानी त्रासदी को लेकर पीड़ितों से मिलने इंदौर पहुंचे राहुल गांधी

Rahul Gandhi News
Rahul Gandhi

इंदौर। भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के सेवन से हुई गंभीर घटना के प्रभावितों से मिलने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। वे यहां अस्पताल में भर्ती मरीजों से भेंट करेंगे और इसके बाद भागीरथपुरा जाकर पीड़ित परिवारों से संवाद करेंगे। Rahul Gandhi News

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदौर आगमन पर राहुल गांधी का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। स्वागत के बाद राहुल गांधी सीधे पीड़ितों से मिलने के लिए रवाना हो गए।

गौरतलब है कि भागीरथपुरा में दूषित पानी के सेवन से बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए थे, जिनमें अब तक 20 से अधिक लोगों की मृत्यु की सूचना है। इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर सवाल उठा रही है। पार्टी ने पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग के साथ आंदोलन किया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे और पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग भी की जा रही है। Rahul Gandhi News

दूषित जल प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी स्तर पर आंदोलन चलाने के साथ-साथ जल आपूर्ति व्यवस्था के व्यापक ऑडिट की मांग की है। वहीं सरकार की ओर से कुछ प्रशासनिक कदम भी उठाए गए हैं, जिनमें कई अधिकारियों के निलंबन और स्थानांतरण शामिल हैं।

राहुल गांधी के इंदौर आगमन से इस मुद्दे पर राजनीतिक हलचल और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। उनके प्रवास के दौरान प्रस्तावित एक बैठक प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण रद्द कर दी गई। तय कार्यक्रम के अनुसार वे पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलेंगे और इसके बाद भागीरथपुरा पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात करेंगे।