राहुल गांधी ने तुर्की, सीरिया में भूकंप से हुई जनहानि पर दुख जताया

Rahul Gandhi Sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने तुर्की और सीरिया में भूकंप से लोगों की मौत पर सोमवार को गहरा दुख व्यक्त किया। खड़गे ने ट्वीट किया, “तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से हुए जान-माल के भारी नुकसान से हमें गहरा दुख हुआ है।

हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रत्येक भारतीय दोनों देशों के प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है। वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर लिखा “तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप खबर से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। राहुल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में तेजी से राहत सुनिश्चित करने के लिए ‘वैश्विक समुदाय’ को एक साथ आना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।