नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि गांधी को सत्ता का लालच है और नफरत का मोतियाबिंद उनको सत्य से दूर कर देता है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वैक्सीन के रूप में सुरक्षा कवच दे रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल हैं, जो नहीं चाहते कि भारत कोविड को परास्त करे। कोरोना और वैक्सीन को लेकर कांग्रेस भ्रम फैलाने की फैक्ट्री बन गई है।
उन्होंने कहा, ‘टीकाकरण के आंकड़ें बताते हैं कि केंद्र सरकार ने युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया है। भारत में 34 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। एक जुलाई को 41.60 लाख वैक्सीन लगीं, 21 जून से आज तक 11 दिनों में करीब 6.85 करोड़ वैक्सीन लगाई गई हैं, औसतन प्रतिदिन 62 लाख वैक्सीन लग रही है और इन्हें देखते हुए गांधी को थोड़ा अध्ययन जरूर करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार से वैक्सीन को लेकर सवाल किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जुलाई आ गया लेकिन वैक्सीन नहीं आई।
वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल ने सरकार पर कसा तंज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर सरकार पर शुक्रवार को फिर से तंज कसा और कहा कि जून महीने में टीकाकरण उत्सव मनाने वाली सरकार जुलाई शुरू होने के बावजूद अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है। गांधी ने ट्वीट किया, ‘जुलाई आ गया है वैक्सीन नहीं आई। कहां है वैक्सीन। गौरतलब है कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर गांधी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। पहले उन्होंने 18 से 45 साल के लोगों के टीकाकरण का जिम्मा राज्यों को सौंपने पर आपत्ति जताई और अब जब केंद्र सरकार ने निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू किया है तो वह सवाल उठा रहे हैं कि दिसंबर तक इस रफ्तार से देश की पूरी आबादी का कैसे टीकाकरण किया जा सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।















