जयपुर-लोहारू पैसेन्जर ट्रेन के भठिण्डा तक विस्तार होने पर सांसद राहुल कस्वां ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Jaipur-Loharu Passenger Train
सिद्धमुख स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राजगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर-लोहारू पैसेन्जर ट्रेन (Train) के भठिण्डा तक विस्तार होने पर शाम 5 बजे सिद्धमुख स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। वहीं इसी दौरान ग्रामीणों ने सिद्धमुख रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में पहुँचकर जयपुर से बठिंडा चलने वाली ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इसी दौरान चूरू सांसद राहुल कस्वां ने सादुलपुर से ट्रेन में सफर किया। जिस पर सिद्धमुख पहुंचने पर सांसद राहुल कस्वा का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया। सांसद कस्वां ने बताया कि रेल मंत्री से कई बार मुलाकात करने के बाद ग्रामीणों की माँग पर ट्रेन का स्टॉपेज सिद्धमुख में करवाया दिया गया है।

यह भी पढ़ें:– Old Age Pension Haryana: हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी

वहीं ट्रेन के सिद्धमुख (Sidhmukh) में ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने सांसद राहुल कस्वा का आभार प्रकट करते हुए कहा “्रामीणों को जीत हुई। सांसद कस्वा ने कहा कि हमारी जब तक सरकार रहेगी, हम ग्रामीणों की आवाज को बुलंद करते रहेंगे। इस मौके पर सांसद राहुल कस्वा ने सादुलपुर से तहसील भादरा तक ट्रेन में सफर किया। इस अवसर पर हरलाल ज्याणी, हरि सिंह रणवा, युवा नेता सरपंच सुनील कुमार इंदौरिया, भरत सिंह झाझडिया, विक्रम भाटी, नरेश महला, अशोक जांगिड़, राकेश इंदौरिया, सुरजा राम पूनिया, प्रभु राम, दारा सिंह, रण सिंह मुंडभ्भीमसाना सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा का सुपरफास्ट के रूप में होगा से संचालन

रेलवे द्वारा नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा को एक्सप्रेस के स्थान पर सुपरफास्ट रेलसेवा के रूप में संचालन किया जा रहा है। साथ ही इस रेलसेवा के नम्बरों में परिवर्तन किया जा रहा है तथा नान्देड़ एवं पूर्णा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे (Railway) के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 17623, नान्देड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 20.07.23 से नये नम्बर 22723 व गाडी संख्या 17624, श्रीगंगानगर-नान्देड़ एक्सप्रेस 22.07.23 से नये नम्बर 22724 से संचालित की जायेगी।

गाडी संख्या 22723, नान्देड़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट 20.07.23 से नान्देड़ से प्रत्येक गुरूवार 07.00 बजे रवाना होकर पूर्णा स्टेशन पर 07.35 बजे आगमन, 07.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22724, श्रीगंगानगर-नान्देड़ सुपरफास्ट 22.07.23 से श्रीगंगानगर से प्रत्येक शनिवार को 14.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 02.25 बजे नान्देड़ स्टेशन पर आगमन करेगी। अन्य स्टेशनों पर संचालन समय यथावत् रहेगा।

ऋषिकेश-बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा का मानकसर स्टेशन पर ठहराव

रेलवे (Railway) प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश-बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा का मानकसर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 13.05.23 से ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह मानकसर स्टेशन पर 05.54 बजे आगमन एवं 05.56 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (Barmer Rishikesh Express) रेलसेवा जो 14.05.23 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह मानकसर स्टेषन पर 21.22 बजे आगमन एवं 21.24 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छ: माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात बढ़ाया भी जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here