हरियाणा में दवा दुकानों पर छापे

Kairana News
Kairana News: खाद-बीज बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुकदमा दर्ज

ठन्डे तापमान की दवाओं का भण्डारण चेक के लिए चला अभियान

  • फरीदाबाद की दो, गुरुग्राम और सोनीपत की एक-एक दुकान पर रेफ्रीजरेटर बन्द मिले, दुकानें की सील
  • उल्लंघना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्यवाही की जायेगी : विज

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। औषधि एवं प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार अल-सुबह प्रदेश भर में 50 से अधिक दुकानों पर छापेमारी की। (Medical Store Raided) अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि दवा दुकानदार रात को दुकान बन्द करते समय मेन स्विच बन्द कर देते हैं, जिससे वहां पर ठन्डे तापमान में भण्डारण हेतु रखे रेफ्रीजरेटर भी बन्द हो जाते हैं और ऐसा करने से ठन्डे तापमान में रखी जाने वाली दवाओं जैसे कि एंटी-रेबीज वैक्सीन, इन्सुलिन, टेटनस इत्यादि की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ता है। विज ने कहा कि यदि ऐसी दवाएं 72 घन्टे, तयशुदा ठन्डे तापमान से अधिक तापमान पर रखी जाएं तो इनकी क्षमता (स्रङ्म३ील्लू८)/रोगरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है।

यह भी पढ़ें:– नाबालिक लड़की की शादी का भंडाफोड, डीएसपी राजेश चेची ने किया बड़ा खुलासा

उन्होंने बताया कि मुहिम के अन्तर्गत फरीदाबाद में 12, झज्जर में 05, गुरुग्राम में 11, करनाल में 10, कुरुक्षेत्र में 10, सोनीपत में 01, पानीपत में 01 एवं अम्बाला में 11 दुकानों पर चेकिंग की गई। इनमें से फरीदाबाद में 02 दुकानों भारत मेडिकल स्टोर एमसीएफ-184, मेन मार्किट, मुजेसर, फरीदाबाद एवं श्री बालाजी मेडिकल स्टोर, दुकान नंबर 752, मेन मार्किट, सेक्टर 24, फरीदाबाद में रेफ्रीजरेटर बन्द मिले, इन दोनों दुकानों को मौके पर सील कर दिया गया। इसके अलावा, गुरुग्राम में अनिश मेडिकल स्टोर, अशोक विहार, मेन पालम विहार रोड, गुरुग्राम को भी रेफ्रिजरेटर बंद मिलने के कारण सील कर दिया गया। (Medical Store Raided) इसी प्रकार, सोनीपत में एक दुकान में रेफ्रिजरेटर बन्द मिला जिसे भी सील किया गया।

विज ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो ठन्डे तापमान वाली दवाओं का भण्डारण उचित तरीके से रेफ्रीजरेटर में ही करें तथा थोक विक्रेता भी इस प्रकार की दवाओं का रिटेलर्स को वितरण नियमानुसार कोल्ड-चेन में ही करें अन्यथा उल्लंघना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here