रेलवे: अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 जनवरी तक रद्द

RoopNagar, SachKahoon News: धुंध व कोहरे के कहर का सबसे अधिक असर रेलवे पर हुआ है। इस कारण विभिन्न रूटों पर चलने वाली गाड़ियां देरी से चल रही हैं। अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों को अगले आदेशों तक रद किया गया है।
धुंध व कोहरे के कहर से उत्तर रेलवे का सरहिंद सेक्शन भी अछूता नहीं रहा है। सरहिंद सेक्शन में कोलकता, नांदेड़, बरेली, दिल्ली से चलकर अंबाला से सरहिंद व अंबाला से चंडीगढ़ के रास्ते मोरिंडा, नंगल डैम, अंब अंदौरा तक चलने वाली गाड़ियों में से लगभग 20 दिन पहले मात्र दो पैसेंजर गाड़ियों को सप्ताह में तीन दिन के लिए बंद किया गया था जबकि शेष सभी गाड़ियां देरी से ही सही लेकिन चल रही थी जिनकी रफ्तार धुंध के कारण घटाई हुई है।
रूपनगर रेलवे के प्रभारी तेजिंदर पाल ने बताया कि विभाग ने 15 जनवरी 2017 तक अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस रोजना सुबह नंगल डैम से लुधियाना, जालंधर, ब्यास के रास्ते अमृतसर तक जाती है व वहां से बाद दोपहर चलकर इसी रूट से नंगल डैम लौटती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here