रेलवे पुलिस कर रही किसानों को परेशान : चढूनी

Chaduni sachkahoon

चंडीगढ़ l भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) (Chaduni) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने आज आरोप लगाया कि तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर चले किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार की तरफ से आंदोलनकारियों से किये गये समझौते को लागू न किये जाने के कारण रेलवे पुलिस और अन्य एजेंसियां किसानों को परेशान कर रही हैं।

चढूनी (Chaduni) ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पिछले साल नौ दिसंबर को आंदोलनकारियों से लिखित समझौता किया था, जिसमें बिंदु 2 और 2 ए को लागू नहीं किया गया। इसमें आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दाखिल सभी तरह के मामले वापस लेने पर सहमति बनी थी लेकिन अभी तक केंद्र की तरफ से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है जिस कारण रेलवे पुलिस व अन्य एजेंसियां किसानों का प्रताड़ित कर रही हैं।

चढूनी (Chaduni) ने शाह से अपील की है कि केंद्र व किसानों के बीच हुए समझौते के सभी बिंदुओं को पूर्णतया लागू करवाएं ताकि सरकार के प्रति जनता का विश्वास कायम रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here