राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशन होंगे विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित : सीपी जोशी

Jaipur News
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

प्रधानमंत्री 6 अगस्त को वर्चुअली 55 रेलवे स्टेशनों का करेंगे शिलान्यास | Jaipur News

जयपुर। आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सपनो का भारत बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। इस दिशा में उनके द्वारा अनेक बडे कार्य किए जा रहें है। प्रधानमंत्री मोदी की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के अनेक रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरिय सुविधाओं से सुसज्जित करने की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत राजस्थान के 82 स्टेशनों का कायाकल्प होगा। Jaipur News

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 55 रेलवे स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास 6 अगस्त को वर्चुअली करेंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की भागीदारी रहेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना में राजस्थान के 82स्टेशनों का चयन किए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। Jaipur News

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजस्थान में जयपुर मंडल के अलवर, बांदीकुई, जयपुर, गांधीनगर, फुलेरा जंक्शन, नरेना, आसलपुर जोबनेर (अस्थाई), सीकर और रींगस। आगरा मंडल के खेरली। कोटा मंडल के बारां, छबडा गुगोर, भरतपुर, बयाना, भवानी मंडी, हिंडोन सिटी, श्री महावीरजी, कोटा, धकानिया तलाव, रामगंजमंडी जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन और गंगापुर सिटी। अजमेर मंडल के डूंगरपुर, सोजत रोड़, मारवाड जंक्शन, फालना, भीलवाड़ा, बीजानगर, पिडवाड़ा, मावली जंक्शन, राणाप्रतापनगर और कपासन।

बीकानेर मंडल के लालगढ़ जंक्शन, चूरू, सादुलपुर, रतनगढ़ जंक्शन, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़। जोधपुर मंडल के बालोतरा, बाडमेर (अस्थाई), नोखा, देशनोक, जैसलमेर, रामदेवरा, जोधपुर, फलौदी जंक्शन (अस्थाई), गोटन, डीडवाना, डेगाना, नागौर (अस्थाई), रेन (अस्थाई), मेडतारोड जंक्शन (अस्थाई), सुजानगढ़ और रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– मेट्रो रेल कर्मचारियों ने राज्य सरकार से मांगी पूर्ण पेंशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here