Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बारिश का अलर्ट!

Hanumangarh News
राजस्थान में फिर बारिश का अलर्ट!

Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप)। मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 21 अक्टूबर रात्रि से देखने को मिल सकता है। इसके प्रभाव से हनुमानगढ़ जिला क्षेत्र में 21-22 अक्टूबर को दोपहर बाद बादलवाही तथा अचानक मौसम में बदलाव मेघगर्जन, तेज हवाएं, कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है। इसके बाद मुख्यत: मौसम साफ तथा बारिश के आसार नहीं हैं। Hanumangarh News

22 अक्टूबर के बाद रात के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। इस दौरान पांच दिनों में अधिकतम तापमान 30.0 से 31.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.0 से 17.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 18-48 प्रतिशत हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 7-9 किमी प्रति घंटा हो सकती है। सापेक्ष आर्द्रता 18-48 प्रतिशत हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 7-9 किमी प्रति घंटा हो सकती है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: भाजपा ने जारी की राजस्थान में दिग्गजों की दूसरी लिस्ट