हमसे जुड़े

Follow us

13.2 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home देश Hanumangarh: ...

    Hanumangarh: रातभर बारिश, तेज हवाएं व बारिश का सिलसिला शुरू, रबी फसलों को मिलेगा मावठ का लाभ

    Hanumangarh Weather News
    Hanumangarh: रातभर बारिश, तेज हवाएं व बारिश का सिलसिला शुरू, रबी फसलों को मिलेगा मावठ का लाभ

    पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी

    हनुमानगढ़। जिले में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार रात्रि को मौसम ने अचानक करवट ले ली। देर रात तेज गर्जना के साथ तेज हवाएं चलीं और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात्रि भर जारी रहा। बारिश के चलते वातावरण में नमी बढ़ गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाए रहे तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बनी रही। शुक्रवार सुबह जिले में कोहरे का कोई खास असर देखने को नहीं मिला, लेकिन धूप और बादलों की आंख-मिचौली के बीच चल रही सर्द हवाओं ने आमजन को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। Hanumangarh Weather News

    मौसम में अचानक आए इस बदलाव से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया, वहीं खुले स्थानों पर आवाजाही करने वालों को खासा परेशान होना पड़ा। मावठ के रूप में हुई इस बारिश को किसानों के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है। जिले में इस समय रबी फसलों की बढ़वार का महत्वपूर्ण दौर चल रहा है और फसलों को सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता बनी हुई है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह हल्की बारिश गेहूं, चना, सरसों सहित अन्य रबी फसलों के लिए अमृत समान है, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना है और किसानों को सिंचाई पर होने वाले खर्च से भी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने जिले के लिए आगामी कुछ दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है।

    30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना

    विभाग के अनुसार इस दौरान जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है। नागरिकों को खुले स्थानों पर सतर्क रहने तथा खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से 5 फरवरी तक के लिए जारी राज्यव्यापी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

    मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 27 और 28 जनवरी के दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में पुन: मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए कृषि कार्यांे की योजना बनाएं। वहीं आमजन को आकाशीय बिजली, तेज हवा और खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। Hanumangarh Weather News