भारी बरसात से कहीं राहत, कहीं आफत…

Patiala News
बारांदरी के बेअंत कॉम्पलैक्स के सामने से गुजरती सड़क पूरी तरह से पानी से भरी हुई।

सड़कों व चौकों पर जमा हुआ बारिश का पानी, राहगीर हुए परेशान

  • बारिश से बिजली की मांग में आएगी कमी

पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। बीते कई दिनों से पड़ रही भयानक गर्मी (Heat) के कारण जहां आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था, वहीं गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ था। इस गर्मी से बीती देर रात हुई भारी बारिश (Rain) ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं यह बारिश रोजाना अपने काम काज पर जाने वाले लोगों के मुसीबतें लेकर आई है। भारी बारिश से शहर के चौकों व सड़कों पर पानी जमा हो गया है व बारिश का पानी सीवरेज होल में जाने की बजाय सड़क पर जमा हो गया है। वहीं आज पानी में से राहीगर अपने-अपने काम काज पर जाते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें:– दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा व राजस्थान में हल्की बारिश से बदला मौसम

जानकारी के अनुसार शहर की सबसे मशहूर छोटी बारांदरी के बेअंत कॉम्पलैक्स के सामने से गुजरती सड़क पूरी तरह से पानी से भरी नजर आई, जिसमें से वाहन चालक कीड़ी की चाल चलते नजर आए। इसी तरह लीला भवन, 22 नम्बर फाटक, पुराना बस स्टैंड, धर्मपुरा बाजार, किला चौक, अनारदाना चौक आदि स्थानों का जब दौरा किया गया तो देखा गया कि वहां भी बारिश (Rain) का पानी जमा था। देखने में आया कि राहीगर इसी तरह शाम तक सड़कों व चौकों में बारिश के जमा हुए दूषित पानी में से गुजरते रहे अते लेकिन किसी भी नगर निगम के अधिकारी या कर्मचारी ने इस पानी को निकालना मुनासिब नहीं समझा।

टीमों को कह दिया है, जल्द होगी समस्या हल: उप्पल | (Patiala News)

इस संबंधी जब नगर निगम के कमिशनर अदित्त्या उप्पल को अवगत करवाया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने यह मामला नोट कर लिया है व इस संबंधी टीमों को कह दिया है व जल्द ही इन समस्याओं से शहरवासियों को राहत दिलाई जाएगी।

किसानों के लिए सोने पर सुहागा साबित हुई बारिश, भूमिगत पानी की होगी बचत

इसके अलावा बीती देर रात हुई बारिश (Rain) किसानों के लिए सोने पर सुहागा साबित हुई। क्योंकि पड़ रही गर्मी के कारण किसानों ने खेतों को ठंडा करने के लिए दिन रात पानी वाली मोटरें चला रखी थी व खेतों को गिला किया जा रहा था, लेकिन अब हुई बारिश से जहां धरती में से निकलन वाले पानी की बचत होगी, वहीं लगातार बढ़ रही बिजली की मांग पर भी रोक लगेगी व बिजली की भारी बचत भी होगी व पॉवरकॉम भी राहत की सांस लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here