हम जान दे देंगे, ‘आप’ सरकार को राजस्थान को अतिरिक्त पानी की बूंद नहीं देने देंगे’

Abohar News

अकाली दल के अध्यक्ष बादल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा

अबोहर/फाजिल्का (रजनीश रवि/सुधीर अरोड़ा)। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि हम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के वादे के अनुसार आम आदमी पार्टी सरकार को पंजाब से राजस्थान के लिए छोड़े जाने वाले दरिया के पानी के हिस्से में बढ़ोतरी नही करने देंगे। उन्होने कहा कि हम राजस्थान में पानी की एक अतिरिक्त बूंद नही छोड़ेगें, भले ही हमें इस घोर अन्याय को रोकने के लिए अपनी जान देनी पड़े।

यह भी पढ़ें:– दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा व राजस्थान में हल्की बारिश से बदला मौसम

राजस्थान की सीमा से सटे इस सूखे इलाके में बड़े पैमाने पर धरने को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि आगामी चुनावों में राजस्थान में वोट हासिल करने के लिए राज्य के नदी जल का व्यापार करने की आप पार्टी की साजिश की निंदा की। उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरपीएल) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल और राजस्थान के किसानों को उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के बारे खबरों का खंडन नहीं किया कि आप सरकार सरहिंद फीडर से राजस्थान में पानी का हिस्सा बढ़ाएगी। यह स्पष्ट प्रमाण है कि पंजाब के दरिया के पानी लूटने की शैतानी साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पानी के हिस्से को मौजूदा 700 क्यूसेक से बढ़ाकर 1250 क्यूसेक करने का आश्वासन दिया है जो लाखों किसानों की आजीविका पर हमला करने के बराबर है।

उन्होने बताया कि 955 में कांग्रेस केंद्र सरकारों ने राजस्थान (Rajasthan) को रावी-ब्यास जल के कुल 15.85 एमएएफ में से 8 एमएएफ राजस्थान को आवंटित किया था। उन्होंने कहा कि अब पंजाब का धरती का पानी खतरनाक गहराई तक पहुंच गया है और भविष्य में राज्य के बड़े हिस्से राजस्थान बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान राजस्थान को पंजाब के पानी के अतिरिक्त आवंटन का वादा कर रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ. मोहिंदर सिंह रिणवा, हंसराज जोसन, मंतर सिंह बराड़, वरदेव सिंह मान, परमबंस सिंह रोमाणा, कंवरजीत सिंह बरकंदी, हरप्रीत हिसंह और सूबा सिंह बादल ने धरने को संबोधित किया।