हरियाणा, पंजाब में बारिश का कहर, जानें, कब मिलेगी राहत

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से हो रही (Rain) बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया तथा पकी फसलें बिछ गयीं। चंडीगढ़ सहित अनेक स्थानों पर रविवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश की झड़ी लगी रही जिससे सड़कों ,निचले इलाकों और खेतों में पानी भर गया। मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा में कल के बाद मौसम साफ होने और पंजाब में अगले चौबीस के बाद मौसम खुलने के आसार हैं। पिछले चार दिनों में भारी बारिश ने सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान पहुंचाया। पके धान तथा कपास को बहुत नुकसान पहुंचा। चंडीगढ में आज तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुयी । शहर में 120 मिमी ,लुधियाना 148 मिमी ,फतेहगढ साहिब 130 मिमी,रोपड़ 92 मिमी ,जालंधर 67 मिमी ,गुरदासपुर 76 मिमी, बठिंडा 51 मिमी,पठानकोट 76 मिमी,अमृतसर 17 मिमी सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुई। खेतों में जलभराव से फसलों को नुकसान हुआ। हरियाणा में अनेक स्थानों पर आज चौथे दिन बारिश हुई। पिछले चौबीस घंटों में अंबाला 107 मिमी,हिसार 43 मिमी,रोहतक 165 मिमी, सिरसा 40 मिमी ,झज्जर 73 मिमी,फतेहाबाद 194 मिमी सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।