RBSE 8th Result 2023: देखें, कैसा गया आपका एग्जाम, यह रहा परीक्षा परिणाम!

RBSE-8th-Result-2023
राजस्‍थान बोर्ड 8वीं के रिजल्‍ट जारी, जल्दी लिंक ...

जयपुर। आठवीं के विद्यार्थियों के इंतजार को विराम देते हुए (RBSE 8th Result ) शिक्षा निदेशालय के हैरिटेज हॉल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। यह परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajshaladarpan.nic.in पर एक क्लिक करने से भी आपको मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि परीक्षा में 13 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आठवीं की

परीक्षा दी थीं। इस परीक्षा परिणाम में किसी को (RBSE 8th Result )प्रतिशत में नंबर नहीं बल्कि ग्रेड दिया गया है। गे्रड से विद्यार्थी पता लगा सकेंगे कि वह कितने मार्क्स तक पहुंचा है। विभाग के अनुसार ई ग्रेड में आने वाले विद्यार्थियों को दोबारा से परीक्षा देनी पड़ेंगी। जिन विद्यार्थियों के 86 से 100 प्रतिशत तक नंबर आएंगे, उन्हें ए ग्रेड, 71 से 85 प्रतिशत तक वाले विद्यार्थियों को बी ग्रेड इसी तरह 51 से 70 प्रतिशत वालों को सी ग्रेड, 33 से 50 वालों को डी ग्रेड दिया गया है। जिन विद्यार्थियों के नंबर 33 प्रतिशत से कम हैं उन्हीं विद्यार्थियों को ई ग्रेड में रखा गया है।

शिक्षा विभाग के अनुसार ई ग्रेड वाला विद्यार्थी अगली (RBSE 8th Result) कक्षा में प्रमोट नहीं होगा बल्कि उसे एक पूरक परीक्षा देनी होगी उसी के आधार पर उसे अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। नियमों के हिसाब से पहले क्या होता था कि आठवीं बोर्ड परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं होता था लेकिन अब पिछले सत्र से फेल होने का प्रावधान हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here