राजस्थान सरकार ने यूपी सरकार को बसों का 36 लाख रु. का बिल भेजा

Rajasthan government

 यूपी सरकार बोली- पहले ही चुकता कर दिया

(Rajasthan Transport Corporation)

  • दो पड़ोसी राज्यों के बीच घिनौनी राजनीति अति दुख:द : मायावती

लखनऊ (एजेंसी)। राजस्थान सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को 36.36 लाख रुपए का बिल भेज दिया। ये बिल उन छात्रों के नाम से भेजा गया है, जिन्हें राजस्थान परिवहन निगम की बसों द्वारा कोटा (राजस्थान) से यूपी छोड़ा गया था। बिल पर यूपी के डिप्टी सीएम ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि इसे तो पहले ही चुकता कर दिया गया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान कांग्रेस सरकार द्वारा विद्यार्थियों को घर भेजने के लिये खर्च हुए 36़ 36 लाख रुपए की मांग को अमानवीय बताते हुये कहा कि दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी राजनीति अति दुख:द है।

सुश्री मायावती ने शुक्रवार को ट्वीटकर कहा ‘राजस्थान की कांग्रेसी सरकार द्वारा कोटा से करीब 12000 युवा-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में यूपी सरकार से 36.36 लाख रुपए और देने की जो माँग की है वह उसकी कंगाली व अमानवीयता को प्रदर्शित करता है। दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुख:द। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक तरफ उत्तर प्रदेश छात्रों को घर भेजने के नाम पर मनमाना पैसा वसूल रही है और दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिये बसों की बात करके राजनीति का खेल खेल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।