पन्‍द्रहवीं विधान सभा के अष्‍टम सत्र की पुन: बैठक के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्‍ध

Jaipur News
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में 3037 नामांकन सही पाए गए

जयपुर। पन्‍द्रहवीं विधान सभा (Rajasthan Assembly) के 14 जुलाई से प्रारम्‍भ हो रहे अष्‍टम सत्र की पुन: बैठक के लिए सुरक्षा व्‍यवस्‍थाऐं सुनिश्चित कर ली गयी है। राजस्‍थान विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिये गये है कि सत्र के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक न रहे।

प्रमुख सचिव श्री शर्मा ने बताया कि सत्र के लिए पर्याप्‍त संख्‍या में सुरक्षाकर्मी नियुक्‍त किये जा रहे है, जिनमे टास्‍क फोर्स के सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। विधान सभा भवन की प्रतिदिन एंटी सबोटेज, बम डिस्‍पोजल स्‍क्‍वार्ड और डॉग स्‍क्‍वार्ड द्वारा चैकिंग की जायेगी। इसके अलावा भवन के प्रवेशद्वारों पर पोर्टेबल मैटल डिटेक्‍टर एवं एचएचएमडी लगाये जायेगें। सत्र काल में संदिग्‍ध व्‍यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए भी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाऐं तय की जायेंगी।

सत्र के दौरान आने वाले शिष्‍ट मण्‍डलों से मुलाकात कराने हेतु नामजद अधिकारी नियुक्‍त कर दिये गये है तथा विधान सभा (Rajasthan Assembly) परिसर में एक एम्‍बुलेंस एवं एक अग्निशमन वाहन की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित कर ली गयी है । भवन के समस्‍त द्वारों से अनाधिकृत व्‍यक्तियों के विधान सभा में प्रवेश की रोकथाम करने हेतु पर्याप्‍त वर्दीधारी पुलिसकर्मियों की व्‍यवस्‍था होगी। सत्रावधि में विधान सभा भवन एवं उसके संवेदनशील स्‍थानों पर 24 घंटे आर्मगार्ड के अलावा गश्‍त की विशेष व्‍यवस्‍था की जायेगी। Rajasthan News

विधान सभा के उत्‍तरी एवं पश्चिमी मार्ग पर यातायात नियंत्रण हेतु पर्याप्‍त मात्रा में यातायात कर्मी लगाये जायेंगे इसके अलावा भवन में वाहनो की पार्किंग के संबंध में भी जाप्‍ता लगाया जायेगा एवं चैनल बैरियर लगाये जायेंगे। भवन के सभी प्रवेश दवारों के अलावा अन्‍य स्‍थानों पर भी यथा जरूरत मार्ग दर्शक पट्टिकाऐं लगायी जा रही हैं। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– BJP vs Opposition: भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता के प्रयास