राजस्थान: 48,000 पदों पर निकली टीचर्स की भर्तियां

Number of jobs in geography

जयपुर। बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर हैं, राजस्थान में 48000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।

आवेदन की आज अंतिम दिन

गौरतलब हैं कि राजस्थान में ग्रेड थर्ड के लिए टीचर के कुल 48,000 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें लेवल-1 में 21,000 और लेवल-2 के 27,000 पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, आवेदन करने का आखिरी तारीख 19 जनवरी है। जिन आवेदकों ने रीट पास की है वहीं इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रकिया पूरी हो जाने के बाद 25 से 28 फरवरी के बीच सब्जेक्ट के आधार पर आवेदकों का रिटन टेस्ट लिया जाएगा, जो भी आवेदक इस टेस्ट में सिलेक्ट होगा उसे राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लागू न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता नहीं होगी। न्यूनतम अंक लाना अनिर्वाय होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।