Bus Tyre Burst: रोडवेज बस का टायर फटा, 2 यात्री घायल

Hanumangarh News
Hanumangarh News: रोडवेज बस का टायर फटा, 2 यात्री घायल

सवारियां उतारते समय हुआ हादसा, तेज धमाके की आवाज से मची अफरा-तफरी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। Roadways Bus Tyre Burst: जंक्शन के अम्बेडकर चौक के पास मंगलवार को रोडवेज बस का टायर फटने से बस में सवार दो महिला यात्री घायल हो गर्इं। हादसे के समय बस से सवारियां उतर रही थीं कि अचानक टायर फट गया और बस के अन्दर की जगह क्षतिग्रस्त होने से एक लड़की और एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। टायर फटने से हुए तेज धमाके से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को श्रीगंगानगर से चलकर हनुमानगढ़ पहुंची राजस्थान परिवहन निगम की 2020 मॉडल की बस से अम्बेडकर चौक के पास सवारियां उतर रही थीं। तभी अचानक तेज धमाके के साथ बस का परिचालक की तरफ का पीछे वाला अन्दर का टायर फट गया। Hanumangarh News

टायर फटने से बस के अन्दर की जगह क्षतिग्रस्त हो गई और सीट पर बैठी आंचल (18) नाम की लड़की और एक बुजुर्ग महिला के पैर में चोट लगी। दोनों को कैनाल कॉलोनी के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। यहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बस के अन्दर मौजूद अन्य सवारियों में भी भय फैल गया। लोगों ने रोडवेज बस की मेंटनेंस पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि आखिर समय रहते चालक और परिचालक ने बस के टायरों की चैकिंग क्यों नहीं की। अगर समय रहते बस के टूल्स चैक किए होते तो शायद यह हादसा न होता।

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई: मुख्य प्रबंधक

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक हामिद अली ने कहा कि इस तरह का हादसा होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। अमूमन बस को वर्कशॉप से निकालने से पहले जांच होती है। यह सभी के जीवन की सुरक्षा की बात है। जो टायर फटा है वह नया है। फिर भी गहनता से जांच करवा ली जाएगी। बकायदा रिपोर्ट बनेगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी। साथ ही निगम की तरफ से घायलों की हरसंभव मदद की जाएगी। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– सरकार ने परिवहन विभाग के संविदा कर्मियों की मांगों पर जताई सहमति, हड़ताल समाप्त