राजस्थान: अगले सप्ताह से शिक्षकों की होगी ऑन लाइन उपस्थिति

Rajasthan, Teachers, Online, Attendance, Next, Week

शाला दर्पण पोर्टल में अवकाश के लिए आवेदन और उपस्थिति का विकल्प |Online attendance

Edited By Vijay Sharma

बीकानेर (एजेंसी)। प्रदेश में शिक्षकों और स्कूलों में कार्यरत शिक्षा विभागीय कार्मिकों को अब शीघ्र ही ऑनलाइन (Online attendance) उपस्थित दर्ज करवानी होगी। शिक्षा निदेशक के निर्देश पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है। इस प्रारूप में शिक्षकों के लिए उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ ही शाला दर्पण पोर्टल में अवकाश के लिए आवेदन करने का विकल्प भी जोड़ा गया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था अगले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी।

  • इस व्यवस्था के अनुसार शिक्षकों व कार्मिकों की उपस्थित रजिस्टर में तो दर्ज होगी।| Online attendance
  • लेकिन साथ ही अनुपस्थित, अवकाश पर और उपस्थित शिक्षकों व कार्मिकों की सूचना ऑनलाइन शाला दर्पण पोर्टल भी दर्ज की जाएगी।
  • दूसरी तरफ तकनीकी खामियों के कारण कुछ शिक्षक ऑफ लाइन है।
  • पार्टल पर ऑन लाइन नहीं होने के उन्हें वेतन के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
  • बीते माह शिक्षा मंत्री ने जनवरी माह से ऑन लाइन उपस्थिति दर्ज करवाने व्यवस्था लागू करने की घोषणा की थी।

जल्द ही जारी होंगे आदेश |Online attendance

शिक्षकों व शिक्षा विभागीय कार्मिकों की ऑनलाइन उपस्थित को लेकर प्रारूप तैयार है और शीघ्र ही इसके आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। -नूतन बाला कपिता, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Rajasthan, Teachers, Online, Attendance, Next, Week