
National Gopal Ratna Award 2025: जयपुर। राजस्थान ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए देशभर में सर्वाधिक तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार–2025 में राजस्थान को तीन प्रमुख श्रेणियों में सम्मानित किया गया है। पूरे देश से प्राप्त 2081 आवेदनों में से राजस्थान का चयन होना राज्य की सुदृढ़ डेयरी प्रणाली, तकनीकी दक्षता, नवाचार, गुणवत्ता और दुग्ध उत्पादन में उत्कृष्ट प्रबंधन का परिचायक है। Rajasthan News
नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित राष्ट्रीय दुग्ध दिवस समारोह में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) को दो श्रेणियों में उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस वर्ष राजस्थान ने ऐतिहासिक सफलता अर्जित करते हुए बेस्ट डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी, बेस्ट डेयरी फार्मर और बेस्ट एआई टेक्नीशियन – ये तीनों शीर्ष पुरस्कार अपने नाम किए। इस उपलब्धि ने न केवल राज्य की डेयरी सहकारिता को नई पहचान दी है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी राजस्थान को अग्रणी स्थान प्रदान किया है।
राजस्थान को प्राप्त तीन राष्ट्रीय सम्मान | Rajasthan News
केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री एस. पी. सिंह बघेल एवं जार्ज कुरियन द्वारा यह सम्मान प्रदान किए गए।
आरसीडीएफ की प्रबंध संचालक एवं प्रशासक श्रीमती श्रुति भारद्वाज ने जिला दुग्ध संघों के पदाधिकारियों के साथ पुरस्कार ग्रहण किया।
- बेस्ट डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी – घिनोई दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति (जयपुर)
समिति को ₹3,00,000 की राशि, मेरिट प्रमाणपत्र एवं प्रतीक-चिह्न प्रदान किए गए। - बेस्ट डेयरी फार्मर – हर्षित झुरिया (सीकर)
इन्हें ₹2,00,000 की राशि, मेरिट प्रमाणपत्र एवं प्रतीक-चिह्न प्रदान किए गए। उच्च गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादन में नवाचारों के लिए राष्ट्रीय सराहना मिली। - बेस्ट एआई टेक्नीशियन – विकास कुमार (हनुमानगढ़)
प्रजनन सेवाओं एवं AI तकनीक में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित।
राजस्थान का गौरव-राज्य सरकार की प्रशंसा | Rajasthan News
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के मेहनती दुग्ध उत्पादकों के समर्पण और गुणवत्ता का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान आगे भी डेयरी क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।
आरसीडीएफ की प्रशासक श्रीमती श्रुति भारद्वाज ने कहा कि यह पुरस्कार राज्य के सभी दुग्ध उत्पादक परिवारों का गौरव है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी राजस्थान ने असाधारण उपलब्धियां दर्ज की हैं। भीलवाड़ा की दुग्ध उत्पादक माया देवी को कार्बन क्रेडिट की पहली किस्त प्राप्त होना तथा फ्लैक्सी बायोगैस पायलट प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिलना महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं। इन निरंतर सफलताओं ने राजस्थान को राष्ट्रीय डेयरी विकास के शिखर पर स्थापित कर दिया है। Rajasthan News
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार वर्ष 2021 से पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किए जाते हैं। इस वर्ष देशभर से आए 2081 आवेदनों में से राजस्थान द्वारा तीन पुरस्कार अर्जित करना राज्य की क्षमता एवं नेतृत्व का प्रतीक है।














