सैकड़ों मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों का करवा चुके है ईलाज
Welfare Work: केसरीसिंहपुर(सच कहूँ न्यूज)। मध्यप्रदेश के जिला रीवा के गांव कन्नौजा से 10 माह पहले लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को राजेंद्र पाल शर्मा के प्रयासों से व थानाधिकारी की उपस्थिति में शुक्रवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। राजेंद्र ने बताया कि एक सप्ताह पहले रेलवे स्टेशन रोड पर साधावली गांव के पास से कुछ लोगों ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की जानकारी दी। Sri Ganganagar News
मौके पर पहुंच कर उसे आश्रम में ले आया। यहां युवक को दवा आदि दिलवाकर आराम करवाया इसके बाद पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अजय यादव निवासी मध्यप्रदेश बताया। नाम पते के आधार पर मध्यप्रदेश पुलिस से सम्पर्क किया गया। वहां की एक एसएचओ मनीषा ने अजय के परिजनों तक पहुंचाने में मदद की। थानाधिकारी बलवंत राम ने एसपी को राजेंद्र के कार्यों के बारे में बता कर आश्वस्त किया। परिजनों ने बताया कि अजय यादव करीबन दस वर्ष पहले मानसिक रोग से ग्रस्त हो गया। इसी कारण पत्नी उसे छोड़कर चली गई। और करीबन दस माह पहले वह गायब हो गया। स्वजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
अजय के सही सलामत मिलने की खबर सुनकर परिवार में खुशी का माहौल
इसी गम में माता प्रेमवती भी बीमार रहने लगी। अजय के सही सलामत मिलने की खबर सुनकर परिवार में खुशी का माहौल है। युवक के परिजन करीबन साढे 1200 किलोमीटर का सफर कर उसे लेने के लिए पहुुंचे। इस कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर कमेटी से जुड़े राजेंद्र अब तक 204 मानसिक रूप से विक्षिप्त, बिछुड़े लोगों को परिवार से मिलवा चुके हैं। उनके इस जुनून में परिवार में पिता देसराज व परिजन भी सहयोग करते हैैं।
गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अब तक हजारों मंदबुद्धियों व मानसिक रूप से परेशान लोगों का उपचार करवाकर उन्हें उनके घरों में पहुँचा चुके हैं। Sri Ganganagar News















