
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: राजगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को एरिया डोमिनेशन अभियान में 12 हिस्ट्रीशीटर, 01 स्थाई वारंटी, 05 गिरफ्तारी वारंटियों, 3 मुकदमात व 10 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूध की कार्यवाही की है। सुबह 11 बजे दी जानकारी के अनुसार थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि दिनांक 10 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक चूरू द्वारा चलाये गये एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान किशोरीलाल आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ व रोहित सांखला वृताधिकारी राजगढ के निर्देशन में विभिन्न थाना थाना क्षेत्र की टीमों का गठन कर अलग-अलग रवाना किया गया। Sadulpur News
तथा निर्देशित किया गया की एरिया डोमिनेशन के दौरान एचएस, हार्डकोर, भगोडे स्थाई वारण्टी एव मुकदमों मे वाछिंत आरोपी व संदिग्ध व्यक्तियो के विरूध अधिक से अधिक कार्यवाही करें। जिस पर थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए 12 हिस्ट्रीशीटर, 05 गिरफ्तारी वारंटी, 01 स्थाई वारंटी, 03 मुकदमात व 10 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूध धारा 170 बीएनएसएस में कार्यवाही की गई। इस अवसर पर थानाधिकारी राजगढ़ राजेश कुमार सिहाग, सरदार शहर थानाधिकारी मदन लाल बिश्नोई, साहवा थानाधिकारी रामप्रताप, भालेरी थानाधिकारी फरमान खान, रतन नगर थानाधिकारी रामकरण सिद्धू, एसआई धर्मेन्द्र सिंह, एएसआई सिद्धमख रामनारायण व दूधवा खारा एएसआई सुरेश
कुमार, तारानगर एएसआई विजय सिंह सहित राजगढ, सिद्धमुख , तारानगर, भालेरी, रतननगर, दूधवाखारा, सरदार शहर पुलिस टीम ने उक्त कारवाही को अंजाम दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने कहा एरिया डोमिनेशन अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। चूरू पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधिकारियो के अनुसार, ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं ताकि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।वही अपराधियों को फॉलो करने वालो को भी चेतावनि दी है कि कोई उन्हें फॉलो करेगा या अपराधियो का महिमा मंडन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– डॉक्टरों से फिरौती मांगने वाला बदमाश फिल्मी स्टाइल में रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर से कुदा