हमसे जुड़े

Follow us

10.9 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य पंजाब राज्य में 11व...

    राज्य में 11वां स्थान हासिल करने वाली रमनदीप कौर इन्सां सम्मानित

    Ramandeep Kaur is honored

     शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रमनदीप कौर इन्सां को नगद राशि देकर किया सम्मानित

    सादिक(सच कहूँ/अर्शदीप सोनी)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी पावन शिक्षाओं पर चलते रमनदीप कौर इन्सां ने पढ़ाई के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर अपने माता-पिता व राज्य का नाम रौशन किया है। लड़कियां पढ़ाई में बाजी मारते यह साबित कर रही हैं कि वह किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल किला नौ की छात्रा रमनदीप कौर इन्सां बेटी सुखमन्दर सिंह इन्सां ने 10वीं कक्षा पास करते जिले में दूसरा व राज्य भर में 11वां स्थान हासिल कर सरकारी स्कूलों की काबलीयत पर मोहर लगाई है।

    उसने 98.15 प्रतिशत अंक हासिल कर माता-पिता व राज्य का नाम रौशन किया। रमनदीप कौर की प्राप्ति पर स्कूल के अध्यापक और विद्यार्थी उत्साहित हैं, वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नगद राशि से सम्मानित किया व गांव के सरपंच ने 5100 रुपये व गांव के डेरा श्रद्धालुओं की ओर से 2100 रूपये नगद देकर लड़की की हौसला अफजायी की। रमनदीप कौर ने बताया कि उसने हमेशा ही पूज्य गुरू जी पर दृढ़ विश्वास रखा और सिमरन कर कार्य शुरू किये और सफलता हासिल की। इस मौके राम शरण भंगीदास, हरीश कुमार, बलजीत सिंह, दरबारा सिंह, बलदेव सिंह भी उपस्थित थे।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।