हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More

    Indian Railways: रामेश्वरम से फिरोजपुर तक वाया हनुमानगढ़ ट्रेन शुरू

    Indian Railways
    रामेश्वरम से फिरोजपुर तक वाया हनुमानगढ़ ट्रेन शुरू

    Indian Railways: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रामेश्वरम से फिरोजपुर (Firozpur) तक शुरू हुई नई गाड़ी का शुक्रवार को हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर शहर के गणमान्य नागरिकों की ओर से चालक व गार्ड का सम्मान किया गया। चालक-गार्ड के साथ स्टेशन अधीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह पर फूल बरसाकर, माला पहनाकर उन्हें मिठाई खिलाई। स्टेशन मास्टर नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नई गाड़ी संख्या 20974 का रामेश्वरम से फिरोजपुर तक वाया चूरू-हनुमानगढ़ संचालन शुरू किया गया है। Indian Railways

    ट्रेन चालक-गार्ड एवं स्टेशन मास्टर का स्वागत

    पूर्व में यह ट्रेन हमसफर के नाम से रामेश्वरम से अजमेर तक चलती थी। इस ट्रेन का एक्सटेंशन कर इसे फिरोजपुर तक बढ़ाया गया है। शुक्रवार सुबह यह गाड़ी हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से गुजरी। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद 9.40 बजे रवाना होगी। Rameshwaram to Firozpur via Hanumangarh train started

    वहीं शनिवार को गाड़ी संख्या 20973 फिरोजपुर से रवाना होकर वाया अजमेर होते हुए रामेश्वरम जाएगी। इस मौके पर मौजूद गोपीकृष्ण पांड्या ने इस ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए सांसद निहालचन्द व रेलमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि काफी समय से क्षेत्रवासियों की ओर से हनुमानगढ़ से रामेश्वरम तक ट्रेन की सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही थी जो अब पूरी हो गई है।

    उन्होंने जबलपुर निजामुदीन सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार भी श्रीगंगानगर तक करवाने की मांग सांसद से की। रेलवे वाशिंग लाइन निर्माण समिति संयोजक नारायण अग्रवाल ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए उम्मीद जताई कि क्षेत्र के रेल यात्रियों को इसका फायदा होगा। उन्होंने इस ट्रेन को स्थाई करने की भी मांग की। साथ ही बताया कि गाड़ी संख्या 12192 श्रीधाम सुपरफास्ट का भी हनुमानगढ़ तक विस्तार करवाने के लिए जनप्रतिनिधि प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने वर्तमान में बन रही वाशिंग लाइन के अलावा एक और अतिरिक्त वाशिंग लाइन की भी मांग रखी। Indian Railways

    यह भी पढ़ें:– आप नेता संजयसिंह की गिरफ्तारी का विरोध, किया प्रदर्शन

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here