भाजपा जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बने रामजीलाल वैष्णव

Kairana News
Kairana News: भाजपा जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बने रामजीलाल वैष्णव

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तहसील क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी रामजीलाल वैष्णव को भाजपा जनकल्याण मंच का उत्तर-प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समाज एवं राष्ट्रहित में सेवाओं के महत्व को देखते हुए संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दर्शन आर शाह ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही, उनसे भाजपा जनकल्याण मंच एवं भारतीय संविधान में निहित मूल्यों तथा सिद्धांतों के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने और संगठन के प्रमुख सिद्धांतों राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय अखंडता, लोकतंत्र, सकारात्मक पंथनिरपेक्ष (सर्वधर्म समभाव), गांधीवादी समाजवाद व

सामाजिक आर्थिक विषयों को जन-जन तक पहुंचाने की अपेक्षा की गई है। संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने आशा व्यक्त की है कि रामजीलाल वैष्णव संगठन के सिद्धांतों एवं लक्ष्य के प्रति निष्ठावान रहकर अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण समर्पणता से निर्वहन करेंगे। विदित रहे कि रामजीलाल वैष्णव कांधला ब्लॉक क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी प्रमोद वैष्णव के पुत्र है। भाजपा जनकल्याण मंच का प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर रामजीलाल वैष्णव के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। शुभचिंतक उन्हें शुभकामनाएं ज्ञापित कर रहे है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– अबोहर की ‘आभा लाइब्रेरी’ समेत 275 अत्याधुनिक लाइब्रेरियां बनीं मान सरकार की शान, और देश के लिए मिसाल