कैराना में धूमधाम से निकाला गया रामलीला ध्वज

Kairana News
Ramleela Dhwaj: कैराना में धूमधाम से निकाला गया रामलीला ध्वज

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Ramleela Dhwaj: श्रीरामलीला महोत्सव से पूर्व नगर में रामलीला का ध्वज निकाला गया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। सोमवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गौशाला भवन में सर्वप्रथम भूमि पूजन किया गया, जिसके पश्चात श्रीरामलीला कमेटी ने रामलीला ध्वज यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ में यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आर्यपुरी में स्थित देवी मंदिर पर पहुंची। जहां पर देवी मंदिर में रामलीला ध्वज को चढ़ाया गया। इसके उपरांत रामलीला ध्वज यात्रा वापिस गौशाला में पहुँचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालु जमकर झूमे। वहीं, सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस मुस्तैद नजर आई। Kairana News

इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष जयपाल कश्यप, आलोक गर्ग, संजू वर्मा, डॉ. रामकुमार गुप्ता, अतुल गर्ग, सुशील सिंघल, राकेश गर्ग, अनिल कुंगरवाल, एडवोकेट शगुन मित्तल, डॉ. सुशील कुमार, सुनील कुमार टिल्लू, विक्की, पुनीत गोयल, राजेश नामदेव, सतीश, राकेश प्रजापति, शिवम गोयल, अभिषेक गोयल, विकास वर्मा, राहुल सिंघल, अश्विन सिंघल, विजय तायल, मनोज मित्तल, सोनू नेता, ऋषि पाल शेरवाल, विपुल जैन, पंडित वीरेंद्र वशिष्ठ, जयपाल सिंह, आशु गर्ग, सागर मित्तल, सूरज वर्मा, अंकित जिंदल, सन्नी, डिंपल अग्रवाल, अमित सिंघल, मास्टर अमित सेन, प्रमोद गोयल, रोहित नामदेव, विराट नामदेव, राजेश सिंघल, कालू, अनमोल शर्मा, अमन गोयल, तुषार वर्मा, पंडित मोहित, अभिषेक भारद्वाज, निक्की शर्मा, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहें। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Millet: यूपी में एक अक्तूबर से शुरू होगी मोटे अनाज की खरीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here