Tibbi News: पावन अवतार माह की नामचर्चा में गूंजा राम नाम

Tibbi News
पावन अवतार माह की नामचर्चा में गूंजा राम नाम

टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। Tibbi News: पवित्र अवतार माह की ब्लॉक की नामचर्चा दर्शनपुराधाम गंधेली दरबार में शनिवार को धूमधाम से आयोजित हुई। ब्लॉक प्रेमी सेवक जसवीर इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा शुरू की। विनती का शब्द प्रेमी गोपीराम इन्सां ने बोला। कविराज जग्गा सिंह इन्सां, प्रताप इन्सां, राजू इन्सां, गुमानाराम इन्सां, अंग्रेज इन्सां, लाभ इन्सां, नायब सिंह इन्सां, बलदेव सिंह इन्सां, प्रेम इन्सां, मंगल सिंह इन्सां, गियान सिंह इन्सां, मेजर सिंह इन्सां, रामप्रताप इन्सां आदि ने पवित्र ग्रंथों में से सतगुरु की महिमा का गुण गान किया। Tibbi News

अरदास की सेवा प्रेमी जसवीर इन्सां ने की। नामचर्चा में तीन जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। नामचर्चा में टिब्बी, सलेमगढ़ मसानी, लालपुरा, रत्ताखेडा, गंधली, बुधवालिया, रावतसर, प्रेमनगर, दो केएसपी, चार केएसपी, पांच जीजीआर, कमरानी से भारी तादाद में साध-संगत मौजूद थी। ब्लॉक की आगामी नामचर्चा 18 अगस्त की जगसीर टेलर के घर मसानी में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– Sangria News : युवक था मानसिक रूप से परेशान, सार-संभाल में लगाई सेवादारों ने जी-जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here