राजकीय उच्च संस्कृत विद्यालय में निशुल्क बांटे बैग, पुस्तकें व किट

Pilibanga News

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। ग्राम पंचायत डबली वास कुतूब के गांव के 3 एमओडी के राजकीय उच्च संस्कृत विद्यालय में कृषि एवं कीटनाशक कंपनी में विद्यार्थियों को निशुल्क स्टेशनरी वितरित की। सरपंच जगतार सिंह बराड़ की की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इस विद्यालय की कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क 115 बैगों में 3-3पुस्तके व पानी की बोतल के साथ किट भेट की गई। Pilibanga News

इस अवसर पर अडामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मार्केटिंग मैनेजर तावेन्द्र प्रकाश शर्मा व टी.एम गुरदास सिंह तथा सरपंच जगतार सिंह बराड़, बलजीत सिंह मौजूद रहे। प्रधानाचार्य जगदीश कुमार ने आभार जताते हुए विद्यालय के भौतिक संसाधनों एवं परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। Pilibanga News

यह भी पढ़ें:– Kalraj Mishra: मोदी की राजस्थान के लोगों के लिए अनुपम सौगात : राज्यपाल