Villagers Protest: समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कहा, परिणाम होंगे गंभीर!

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। सिद्धमुख में लंबे समय से पीने के पानी तथा अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने गुरूवार को सरपंच महावीर प्रसाद जांगिड़ एवं पूर्व सरपंच रामकुमार सिहाग की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। वहीं मीटिंग में पानी व बिजली के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। Sadulpur News

ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की कमी के चलते ग्रामीण को महंगे भाव से पानी के टैंकर डलवाकर प्यास बुझाने को मजबूर हो रहे हैं। मीटिंग मे ग्रामीणों द्वारा कई प्रस्ताव लिए। जिसमें आपणी योजना कमेटी का प्रस्ताव भी ग्रामीणों द्वारा लिया गया। पीछे के हिसाब के बारे में भी चर्चा हुई। बिजली की अघोषित कटौती पर भी चर्चा की गई। मीटिंग में पूर्व सरपंच सुनील इंदौरिया, प्रधान ढाका, सीताराम प्रजापत, बीडीसी मेंबर डॉ. संजय खुडिया, प्रकाश महला, शंकर चांदोरा, ओम प्रकाश जांगिड़, पूर्व सरपंच खिन्नूराम किरोड़ीवाल, जगदीश रतिवाल, महेंद्र ज्याणी, ओम प्रकाश, नरेश महला, राकेश इंदौरिया, जितेंद्र ज्याणी, नूर मोहम्मद, हरि सिंह रणवा, नंदराम माहर, रामलाल रतिवाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 7 दिनों के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा

इसी दौरान आपणी योजना समिति का गठन किया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा मीटिंग में सर्व सहमति से रामकिशन चंदोरा को अध्यक्ष चुना गया। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्योराण, उपाध्यक्ष जयवीर महला, उपाध्यक्ष देवीलाल मेहरा, सचिन लालचंद शर्मा सहित के सदस्यों को भी मनोनीत किए गए। वहीं बैठक में समस्या से अवगत कराने के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को दिये ज्ञापन में बताया कि सिद्धमुख में पीने के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से कई दिनों से नहीं हो रही है। तथा बिजली की अघोषित कटौती लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे ग्रामवासियों में त्राहि त्राहि मची हुई है। जिला कलेक्टर को अवगत करवाने के लिए तहसीलदार मार्फत ज्ञापन सौंपा। Sadulpur News

जिसमें जिला कलेक्टर को उपयुक्त समस्याओं का निवारण सात दिनों में करवाने की माँग की गई है तथा चेतावनी दी गई है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 7 दिनों के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा आंदोलन होगा तो उसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने मीटिंग में कहा हमारी बातों को अगर हल्के में लिया तो परिणाम बहुत बुरे होंगे। ग्रामीण लोग पानी व बिजली के लिए त्राही-त्राही करने को मजबूर हैं। जनता नाक नाक आ चुकी है। इसी दौरान सिद्धमुख ग्रामवासी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे तो वहां पहुंचने पर पता चला कि तहसीलदार सिद्धमुख तो अपने कार्यालय में नहीं हैं, कहीं और गए हुए हैं।

सभी ग्रामीणों को एकजुट होकर आंदोलन करना पड़ेगा | Sadulpur News

इस बात से नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार के विरुद्ध नारे लगाए। सरपंच महावीर प्रसाद जांगिड़ का कहना है कि पानी व बिजली की हो रही कटौती जनता पर भारी पड़ रही है गर्मी को देखते हुए विभागीय कर्मचारियों को अवगत भी करवाया है। ग्रामीणों की मांगों को देखते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण रामकिशन चांदोरा का कहना है कि पानी व बिजली का मुद्दा जनता का मुख्य मुद्दा है, पानी बिजली के अभाव में जनता बहुत परेशान हो रही है सभी ग्रामीणों को एकजुट होकर आंदोलन करना पड़ेगा समय रहते विभागीय अधिकारी व्यवस्था सुचारू रूप से करें नहीं तो जनता बड़ा आंदोलन करेगी। Sadulpur News

पानी व बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपते ग्रामीणजन

बिजली सप्लाई बाधित, धैर्य बनाए रखें उपभोक्ता : एईएन शहरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here