लग्या टैंट ते विछे गलीचे, डीसी दफ्तर बण्या शगनां वाला वेहड़ा!

Ludhiana News
Ludhiana News: डीसी कार्यालय लुधियाना में बैंड-बाजों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचा एक आजाद उम्मीदवार।

तीसरे दिन 3 आजाद उम्मीदवारों सहित 5 ने दाखिल किया अपना नामांकन-पत्र

  • हार पर फूलों की जगह स्थानीय बड़े मुद्दों का जिक्र करते चिपकाए स्टिकर | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Lok Sabha Elections: व्यापारिक राजधानी के डिप्टी कमिशनर कार्यालय में इन दिनों शादी जैसा माहौल है, जहां विशेष तौर पर लगे हुए टैंट व रास्ते में बिछे गलीचे इस बात की गवाही भर रहे हैं, जिस कारण डीसी कार्यालय का प्रांगण इस समय आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है। अगले महीने की पहली जून को होने जा रहे आम चुनावों को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा इस बार चुनावों का पर्व घोषित किया गया है। Ludhiana News

जिसे लेकर जहां नए मतदाताओं में भी उत्साह दिखाई दे रहा है, वहीं हर चुनावों की तरहत विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार भी उत्साहित हैं। अगामी चुनावों में बतौर उम्मीदवार उतरे राजसी या लोक नेताओं के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला पंजाब भर में 7 मई से शुरू हो चुका है, जिसके तहत राज्य भर में दर्जन से अधिक उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

वहीं अगर बात की जाए लुधियाना की तो स्थानीय सांसदीय हलके वास्ते तीन दिनों में कुल 8 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने आने वाले उम्मीदवारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों के चलते डिप्टी कमिशनर कार्यालय इन दिनों आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है, जो दूर से ही शादी वाले घर की तरह दिखाई दे रहा है। लगे हुए टैंट व नामांकन पत्र भरने आने वालों के लिए बनाए गए विशेष रास्ते में बिछे गलीचे (कॉरपेट) इस बात का सबूत पेश कर रहे हैं। वहीं यह माहौल उस समय प्रत्यक्ष होता नजर आया जब वीरवार को एक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दर्ज करवाने के लिए बैंड-बाजे लेकर पहुंचा। उम्मीदवार भले ही किसी राजसी पार्टी से संबंधित नहीं था, लेकिन उसने अपने व अपने सहयोगियों के गलों में विशेष तौर पर तैयार करवाए हुए हार पहने हुए थे। जिन पर फूलों की जगह स्थानीय बड़े मुद्दों का जिक्र करते हुए स्टिकर चिपकाए गए थे।

इन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र | Ludhiana News

वीरवार को आम लोक पार्टी यूनाईटड से दविन्द्र सिंह, सर्वजन सेवा पार्टी से गुरसेवक सिंह, रविन्द्र पाल सिंह, जय प्रकाश जैन (टीटू बाणिया) व सिमरदीप सिंह ने आजाद के तौर पर नामांकन पत्र भरा, जिनको मिलाकर पहले तीन दिनों में कुल 8 नामांकन पत्र दाखल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:– Aam Aadmi Party: चंडीगढ़ में भी आम आदमी पार्टी मजबूत, अकाली दल बादल को बड़ा झटका!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here