है दु:ख सुख आए जो भी हो, नहीं घबराते प्रेमी तो…

Narwana News

ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा में राम नाम का किया गुणगान

नरवाना 19 मई (राहुल) रविवार को एमएसजी मानवता भलाई केंद्र और नाम चर्चा घर नरवाना में एमएसजी सत्संग भंडारा महा के उपलक्ष में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक कृष्णा इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलकर और एमएसजी सत्संग भंडारा महा की साध संगत को बधाई देकर की। Narwana News

नामचर्चा में आए हुए कविराज भाइयों और बहनों ने खुशी के भजन बोल कर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। नामचर्चा में प्रेमी गुरजीत इन्सां ने साध संगत को पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़ कर सुनाए। नामचर्चा के अंत में साध संगत में प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान नामचर्चा में रणबीर इन्सां, सुरेश इन्सां, सुभाष इन्सां, अशोक इन्सां, धर्मसिंह इन्सां, अजमेर इन्सां, राजेंद्र इन्सां , बहन लाडो इन्सां, ममता इन्सां, बिल्लो इन्सां, कैलाश इन्सां, संतरो इन्सां,अनिता इन्सां, चंद्रकला इन्सां, अंग्रेजो इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग, एमएसजी आईटी विंग के भाई बहने,सभी समितियों सहित भारी संख्या में साध संगत मौजूद रही। Narwana News

Income Tax Raid: आगरा में मिला नोटों का जखीरा! गिनते गिनते थक गए अधिकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here