हमसे जुड़े

Follow us

13.2 C
Chandigarh
Tuesday, January 27, 2026
More
    Home कैथल हरियाणा बना ग...

    हरियाणा बना गैंगस्टर्स का अड्डा, आए दिन बढ़ रही वारदाते: रणदीप सुरजेवाला

    Kaithal News
    Kaithal News: हरियाणा बना गैंगस्टर्स का अड्डा, आए दिन बढ़ रही वारदाते: रणदीप सुरजेवाला

    कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला ने ढांड रोड स्थित किसान भवन में जन समस्याएं सुनीं। इस मौके पर सुरजेवाला ने भाजपा पर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में गैंगस्टर्स का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया है, संगठित अपराध की खुलेआम सक्रियता ने राज्य को जंगलराज की ओर धकेल दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राज में अपराध का अमृत काल चल रहा है। Kaithal News

    मुख्यमंत्री के जिले में व्यापारियों को सरेआम धमकियां दी जा रही हैं, कारोबारी दहशत में हैं। हरियाणा में आए दिन जघन्य अपराध की वारदातें हो रही हैं जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा सीएम के पास खुद गृह विभाग है और जिस तरह से अपराध का बेतहाशा विकास हो रहा है, इससे नायब सैनी नाकाम साबित हो चुके हैं। पूर्व की भाजपा सरकारों में गुंडाराज और माफिया राज हमेशा से चेहरा रहा है।

    गैंगस्टर से हरियाणा को शर्मशार होना पड़ रहा: सुरजेवाला

    सुरजेवाला ने कहा कि 1996 से 1999 में जब हविपा और भाजपा की सरकार थी तब गुंडाराज कायम था व 2000 से लेकर 2005 तक जब इनेलो और बीजेपी की सरकार थी तब कस्बों, शहरों, जिलों और सड़कों पर गैंगस्टर्स, माफियाओं और गुंडों से हरियाणा को शर्मसार होना पड़ा था। आज फिर वही दहशत का दौर आ गया है।

    हत्या, रंगदारी, फायरिंग की बढ़ रही रोजाना वारदाते | Kaithal News

    उन्होंने कहा कि मई और जून महीने में हत्या, रंगदारी, फायरिंग की 30 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं और सैनी सरकार अपने सत्ता के सिंहासन पर आंख मूंदकर बैठी है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार, सिरसा जैसे शहरों में दिनदहाड़े फायरिंग और धमकियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शराब माफिया और विदेशी गैंगस्टरों के बीच सांठगांठ ने अपराध को और बढ़ावा दिया है, जिसके लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं।

    यह भी पढ़ें:– अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में गन्नौर के दो जवानों ने जीते गोल्ड