बोले: 47 लाख एकड़ फसल तबाह – 6,150 गाँव बाढ़ग्रस्त – 11 शहर, 72 कस्बे बाढ़ग्रस्त – सरकार ‘गुमशुदा’
गुहला चीका (सच कहूँ/सतिंदर कुमार)। Guhla Cheeka News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला शनिवार को बाढ़ की मार झेल रहे गुहला-चीका क्षेत्र के प्रभावित किसानों और मजदूरों से मिले। उन्होंने कहा कि बाढ़ मुआवजे के नाम पर भाजपा सरकार किसानों-मजदूरों का भद्दा मजाक उड़ा रही है, जबकि राज्य के 6,150 गांव, 11 शहर और 72 कस्बे बाढ़ की चपेट में हैं। गुहला-चीका ब्लॉक में 50 से अधिक गांव बुरी तरह प्रभावित हैं, जहां 30 हजार एकड़ से ज्यादा फसलें पानी में डूब चुकी हैं। Guhla Cheeka News
रणदीप सुरजेवाला ने भागल, भऊपुर, रत्ताखेड़ा, धड़ाम, सिहाली, बूढ़नपुर, मोहनपुर, मनझेड़ी, मैंगड़ा, सरोला, गंडोला, पीडल, पपराला, पिसौल, कमहेड़ी, भूना और खरल जैसे गांवों का दौरा किया। यहां घग्गर नदी का तटबंध सरोला-रत्ताखेड़ा के पास टूटने से भारी तबाही मची है। सुरजेवाला ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बताया कि राज्य के 7,353 गांवों में से 6,150 बाढ़ग्रस्त हैं, जहां 47 लाख एकड़ से ज्यादा फसलें तबाह हो चुकी हैं। कृषि विभाग के आंकड़ों अनुसार किसानों ने खुद 25 लाख एकड़ क्षति का ब्योरा पोर्टल पर दर्ज कराया है। कपास, धान, बाजरा, गन्ना और सब्जियों का बेतहाशा नुकसान हुआ है। यमुना, घग्गर, मारकंडा, टांगरी, रूण, वेगना, सोम-पथराला नदियों के उफान से कई तटबंध टूटे हैं। सभी ट्यूबवेल-मोटरें खराब हो गई हैं, वॉटर वर्क्स दूषित हैं, सैकड़ों मवेशी बह गए हैं और गांवों की सड़कें जलमग्न हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि बारिश से पहले न ड्रेनों की सफाई हुई, न फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक बुलाई गई, न बजट आवंटित किया गया। जिला कलेक्टरों को कोई निर्देश नहीं दिए, नदियों के तटों को मजबूत नहीं किया, पंपिंग सेट्स का इंतजाम नहीं हुआ। यह सरकारी निकम्मेपन और आपराधिक लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने बताया कि 42 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं, बीमारियां फैल रही हैं और पीने के पानी की किल्लत है, लेकिन एनडीआरएफ, सेना या केंद्रीय एजेंसियों से मदद लेने की कोई पहल नहीं हुई। Guhla Cheeka News
यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ रोड पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, 2 की मौत, 7 घायल