शिखर शिक्षा सदन में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: दीपावली के पावन अवसर पर शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए चारों हाउसों के मध्य रंगोली निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। Mirapur News
विद्यार्थियों ने उत्साह और सृजनात्मकता के साथ भाग लेते हुए अपनी सुंदर एवं आकर्षक रंगोलियों के माध्यम से दीपोत्सव की भावना को सजीव कर दिया।
प्रतियोगिता में खुराना हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रमन हाउस द्वितीय और रामानुजन हाउस तृतीय स्थान पर रहे। भास्कर हाउस चौथे स्थान पर रहा। सभी हाउस इंचार्ज शिक्षकों को उनके मार्गदर्शन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दीपावली उपहार एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “दीपावली का पर्व प्रकाश, स्वच्छता और सकारात्मकता का प्रतीक है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इस त्यौहार की भावना को अपने जीवन में भी अपनाएँ।”
विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि, “विद्यालय केवल शिक्षा का ही नहीं, बल्कि संस्कारों का भी मंदिर है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में टीम भावना और सृजनशीलता को प्रोत्साहित करते हैं।”
विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “दीपावली का यह पावन पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। विद्यार्थियों में कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता लाना ही ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य है।”
कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में सामूहिक दीप सज्जा के साथ हुआ, जिससे पूरा परिसर दीपों की जगमगाहट से आलोकित हो उठा। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार, तमंचा व चाकू बरामद