प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: सनराइज पब्लिक स्कूल खिजराबाद में दिवाली के उपलक्ष्य में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तीन से 12वीं तक के अधिकतम विद्यार्थियों ने इसमें सुंदर-सुंदर रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में अपनी रंगोली से सब का मन मोह लिया। रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। कक्षा तीसरी से देवांशी एंड ग्रुप, कक्षा चौथी से माही एंड ग्रुप कक्षा पांचवी से सिमरन एंड ग्रुप, कक्षा छठी से नक्श एंड ग्रुप कक्षा सातवीं से दीपांशु एंड ग्रुप और शिफा एंड ग्रुप, कक्षा आठवीं से दिशा एंड ग्रुप और वंशिका एंड ग्रुप, कक्षा नवी से अविशा एंड ग्रुप, रितिक एंड ग्रुप, कक्षा दसवीं से आयुष एंड ग्रुप और वैष्णवी एंड ग्रुप,
कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय से विनीत एंड ग्रुप, और इसी प्रकार कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय से शिवम एंड ग्रुप और 12वीं विज्ञान संकाय से वैष्णवी एंड ग्रुप ने बेस्ट रंगोली बनाई। स्कूल प्रधानाचार्या परमजीत कौर सिंधु ने बच्चों को दिवाली की बधाई देते हुए बच्चों को दिवाली के महत्व को बताते हुए कहा कि दिवाली एक बहुत ही आनंदमय त्यौहार है। यह हमें याद दिलाने का त्योहार है कि सत्य की हमेशा जीत होती है और प्रकाश अंधकार पर विजय प्राप्त करता है। यह उन त्योहारों में से एक है जिसे भारतीय धर्म, जाति, लिंग और संस्कृति पर विचार किए बिना एक साथ मनाते हैं, यह दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार है। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– हांसी में शहीद चौक की उपेक्षा- धूल, गड्ढे और पानी ने छीन ली शहर के गौरव स्थल की चमक